हम सब की लाइफ में गुरुओं का अपना एक अलग ही महत्व होता है। हमे जन्म माता-पिता से मिलता है लेकिन हमे जीवन में जीने की शिक्षा, कामयाब बनने की शिक्षा सिर्फ गुरु देता है। शिक्षक सिर्फ वही नहीं होता है जो हमे सिर्फ स्कूल, कॉलेजों में पढ़ाये, शिक्षक वो भी है जो हमे जीवन जीने की कला सिखाता है। ऐसे ही शिक्षक को आज दिन समर्पित 🙏🏻 भाई शिवम युवा नेता समाजसेवी