लखनऊ सहित प्रदेश के 30 जिलों में बरसात से प्रदेश सरकार के विकास की सारी पोल खुल गई! लखनऊ में सभी नाले उफना गए हैं ! लबालब भर गए नालों का पानी मोहल्लों और मकानों में चला गया है हजारों दुकानों में पानी भर गया है कई जगहों पर पानी के निकासी ना होने के कारण दीवारें, मकान एवं झोपड़िया टूट गई है चारों तरफ तबाही मची है सड़कें तालाब बन गई है जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है ! मौसम विभाग द्वारा अलर्ट करने के बाद भी सरकार ने इससे निपटने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए सरकार ने कुछ भी पानी निकासी का इंतजाम किया होता तो स्थिति इतनी गंभीर ना होती पूरे शहर में सड़के खुदी हैं और उन सड़कों के गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटनाएं हो रही हैं अगर समय से सारी सड़के बन गई होती नाली, नालों एवं सीवर लाइनो में सफाई हो गई होती स्थिति इतनी भयावह और गंभीर नहीं होती जिनके मकानों एवं दुकानों में पानी भरा है तथा जिन मकानों की दीवारें टूटी है जिनके मकान एवं झोपड़िया टूटी हैं उन सब लोगों को तत्काल क्षतिपूर्ति दी जाए आपका रविदास मेहरोत्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री / विधायक लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र