मऊ, दिनांक 20 सितम्बर,2021 श्री नरेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष पूर्वान्चल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता मंे राज्य सरकार के सफलतापूर्वक साढे़ चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस मऊ मंे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त मा0 उपाध्यक्ष द्वारा प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘विकास की लहर हर गांव हर शहर‘‘ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। उक्त अवसर पर मा0 उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि जनपद में नई सड़कों के निर्माण में 201.955 किलोमीटर नई सड़क बनाई गई, गड्ढामुक्त सड़कों के तहत 1282.92 किलोमीटर सड़क गड्ढामुक्त किया गया, रू 0 431.86 करोड़ की लागत से कुल आठ मार्गो (रौनापार-अमिला मार्ग, लखनऊ-बलिया मार्ग, मऊ-सुल्तानीपुर मार्ग, हड़हुआं से अमिला मार्ग, मधुबन-बेल्थरा मार्ग, चिरैयाकोट मुहम्मदाबाद, घोसी, मधुबन मार्ग, नन्दौर चट्टी से मुस्तफाबाद मार्ग, मऊ युसुफपुर मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया गया, रू 0 495.10 करोड़ की लागत से विभिन्न सड़को जिनमें (वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-29, एकवालपुर, गोनईपुर सम्पर्क मार्ग, बहरीपुर हरिजन बस्ती सम्पर्क मार्ग, सेहबरपुर पिलखी से छपरा सम्पर्क मार्ग, साहूपुर से श्वेता सिंह के घर तक सी0सी0रोड) का निर्माण एवं चैड़ीकरण किया गया, रू0 6.28 करोड़ व्यवसायिक शिक्षा हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घोसी में भवन निर्माण कार्य, रू0 2.40 करोड़ से वृहद गोसंरक्षण केन्द्र कुडवा (रतनपुरा) एवं वृहद गो संरक्षण केन्द्र, पिंजड़ा, का निर्माण कार्य कराया गया, ग्राम पाइप पेयजल योजनान्तर्गत रू0 69.65 करोड से जनपद के विभिन्न गांवों में पाइप पेयजल का कार्य किया जा रहा है, रू0 5.83 करोड से वनदेवी पार्क का जीर्णोधार एवं गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य, रू0 12.60 करोड़ से राजकीय महिला आई0टी0आई0 का निर्माण कार्य, रू0 3.55 करोड़ से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के भवन एवं विश्राम गृह का निर्माण, रू0 12.57 करोड़ की लागत से थाना रामपुर में अवासीय एवं अनावासीय भवन का निर्माण, रू0 7.08 करोड़ से विभिन्न कस्तूरबा गंाधी बालिका विद्यालय में हास्टल का निर्माण कार्य, रू0 7.47 करोड़ से मधुबन में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण, रू0 26.36 करोड़ की लागत से मुहम्मदाबाद गोहना, मधुबन एवं घोसी में अग्निशमन केन्द्र के आवासीय एवं अनावासीय भवन का निर्माण, रू0 5.23 करोड़ से पुलिस लाईन में पुरूष हास्टल/बैरक का निर्माण कार्य, रू0 15.87 करोड़ से पुलिस लाईन में ट्रांजिट हास्टल का निर्माण, रू0 78.92 लाख से शीतला माता मन्दिर एवं रू0 81.21 लाख से वनदेवी मन्दिर का सौन्दर्यीकरण किया गया, रू0 1.62 करोड़ की लागत से 36 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का निर्माण कार्य, नगर पालिका परिषद मऊ में विगत चार वर्ष में रू0 181 करोड़ 84 लाख व्यय किये गये, जिसमंे खडं़जा, इण्टरलाॅकिंग, कब्रिस्तान, नाली निर्माण, आर0सी0सी0 रोड, सार्वजनिक शौचालय, पार्क का सुन्दरीकरण, सड़क मरम्मत, मोबाईल शौचालय सोलर लाईट एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि क्रय इत्यादि कार्य कराये गये, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में साढे़ चार वर्ष में 274662 किसानों को रू 0 39320.86 लाख रूपये से लाभान्वित किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, अरिजीत सिंह, डा0 सीता राय, जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिंह सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे