Posts

उत्तर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर व्यापारी नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना ने फजुल्लागंज मे धरना दिया

लखनऊ-CM योगी ने अपने सरकारी आवास पर सिंगापुर के हाई कमिश्नर से की भेंट।

*#BSP के लिए तगड़ा झटका.. पार्टी के दो बड़े नेता राम अचल राजभर और लाल जी वर्मा आज अखिलेश यादव के साथ हो गए. मायावती ने इन दोनों नेताओं को बीएसपी से बाहर कर दिया था ।*

मऊ, दिनांक 20 सितम्बर,2021 श्री नरेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष पूर्वान्चल विकास बोर्ड उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता मंे राज्य सरकार के सफलतापूर्वक साढे़ चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस मऊ मंे प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त मा0 उपाध्यक्ष द्वारा प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘विकास की लहर हर गांव हर शहर‘‘ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। उक्त अवसर पर मा0 उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि जनपद में नई सड़कों के निर्माण में 201.955 किलोमीटर नई सड़क बनाई गई, गड्ढामुक्त सड़कों के तहत 1282.92 किलोमीटर सड़क गड्ढामुक्त किया गया, रू 0 431.86 करोड़ की लागत से कुल आठ मार्गो (रौनापार-अमिला मार्ग, लखनऊ-बलिया मार्ग, मऊ-सुल्तानीपुर मार्ग, हड़हुआं से अमिला मार्ग, मधुबन-बेल्थरा मार्ग, चिरैयाकोट मुहम्मदाबाद, घोसी, मधुबन मार्ग, नन्दौर चट्टी से मुस्तफाबाद मार्ग, मऊ युसुफपुर मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया गया, रू 0 495.10 करोड़ की लागत से विभिन्न सड़को जिनमें (वाराणसी गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-29, एकवालपुर, गोनईपुर सम्पर्क मार्ग, बहरीपुर हरिजन बस्ती सम्पर्क मार्ग, सेहबरपुर पिलखी से छपरा सम्पर्क मार्ग, साहूपुर से श्वेता सिंह के घर तक सी0सी0रोड) का निर्माण एवं चैड़ीकरण किया गया, रू0 6.28 करोड़ व्यवसायिक शिक्षा हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घोसी में भवन निर्माण कार्य, रू0 2.40 करोड़ से वृहद गोसंरक्षण केन्द्र कुडवा (रतनपुरा) एवं वृहद गो संरक्षण केन्द्र, पिंजड़ा, का निर्माण कार्य कराया गया, ग्राम पाइप पेयजल योजनान्तर्गत रू0 69.65 करोड से जनपद के विभिन्न गांवों में पाइप पेयजल का कार्य किया जा रहा है, रू0 5.83 करोड से वनदेवी पार्क का जीर्णोधार एवं गेस्ट हाउस का निर्माण कार्य, रू0 12.60 करोड़ से राजकीय महिला आई0टी0आई0 का निर्माण कार्य, रू0 3.55 करोड़ से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के भवन एवं विश्राम गृह का निर्माण, रू0 12.57 करोड़ की लागत से थाना रामपुर में अवासीय एवं अनावासीय भवन का निर्माण, रू0 7.08 करोड़ से विभिन्न कस्तूरबा गंाधी बालिका विद्यालय में हास्टल का निर्माण कार्य, रू0 7.47 करोड़ से मधुबन में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण, रू0 26.36 करोड़ की लागत से मुहम्मदाबाद गोहना, मधुबन एवं घोसी में अग्निशमन केन्द्र के आवासीय एवं अनावासीय भवन का निर्माण, रू0 5.23 करोड़ से पुलिस लाईन में पुरूष हास्टल/बैरक का निर्माण कार्य, रू0 15.87 करोड़ से पुलिस लाईन में ट्रांजिट हास्टल का निर्माण, रू0 78.92 लाख से शीतला माता मन्दिर एवं रू0 81.21 लाख से वनदेवी मन्दिर का सौन्दर्यीकरण किया गया, रू0 1.62 करोड़ की लागत से 36 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का निर्माण कार्य, नगर पालिका परिषद मऊ में विगत चार वर्ष में रू0 181 करोड़ 84 लाख व्यय किये गये, जिसमंे खडं़जा, इण्टरलाॅकिंग, कब्रिस्तान, नाली निर्माण, आर0सी0सी0 रोड, सार्वजनिक शौचालय, पार्क का सुन्दरीकरण, सड़क मरम्मत, मोबाईल शौचालय सोलर लाईट एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु भूमि क्रय इत्यादि कार्य कराये गये, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में साढे़ चार वर्ष में 274662 किसानों को रू 0 39320.86 लाख रूपये से लाभान्वित किया गया। उक्त अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, अरिजीत सिंह, डा0 सीता राय, जिला सूचना अधिकारी डा0 धनपाल सिंह सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे

सपा नेता पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा ने प्रदेश सरकार और नगर निगम लखनऊ पर बोला हमला

सपा नेता पूर्व मंत्री रविदास मल्होत्रा ने सरकार और नगर निगम लखनऊ पर बोला हमला

एस आर ग्रुप में पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आईजी लखनऊ श्रीमती लक्ष्मी सिंह जी, कार्यक्रम अध्यक्ष डिवीजनल कमिश्नर श्री रंजन कुमार जी, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक(लखनऊ ग्रामीण) श्री हृदेश कुमार जी, सीओ(बीकेटी) डॉ. हृदेश कठेरिया जी, एसडीएम(बीकेटी) श्रीमती पल्लवी मिश्रा जी सहित विभिन्न जिलों से आयी हुई महिलाएं उपस्थित रहीं।।।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में पार्टी की किसान-नौजवान-पटेल यात्रा का दूसरा चरण आज बस्ती से प्रारम्भ हुआ। बस्ती में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राम प्रसाद चौधरी और एम.एल.सी. श्री संतोष यादव सनी के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। यात्रा के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि गांधीजी और सरदार पटेल ने किसानों को एकजुट कर आजादी की लड़ाई लड़ी। देश को अंग्रेजों से आजाद कराया। भाजपा सरकार आज उन्हीं किसानों को अपमानित कर रही है। किसानों को बर्बाद कर रही है। भाजपा ने किसानों को धोखा दिया। भाजपा सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग त्रस्त है। मंहगाई, बेरोजगारी बढ़ गयी है। श्री पटेल ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर गरीबों-किसानों को बिजली की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अन्याय-अत्याचार बहुत बढ़ गया है। जनता 2022 के विधान सभा चुनाव में ऐसी जालिम सरकार को उखाड़ फेंकेगी। प्रदेश में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बननी तय है। स्वागत समारोह में बस्ती के सपा जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र नाथ समेत अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे। (राजेन्द्र चौधरी) मुख्य प्रवक्ता

सीनियर तेजतर्रार आईएस अपर मुख्य सचिव सूचना एवं खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग डॉ नवनीत सहगल द्वारा आज माटी कला के उत्कृष्ट कलाकृतियां बनाने वाले लखनऊ मंडल के 6 कलाकारों को किया सम्मानित

मां भगवती मां विंध्यवासिनी देवी के दरबार के राज्यधिकारी पुरोहित हमारे प्रिय भाई श्री राज मिश्रा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। मां विंध्यवासिनी देवी की कृपा सदैव बनी रहे। आपका अपना चंदन यादव

जिला कार्यालय समाजवादी पार्टी लखनऊ में समाजवादी पार्टी की संगठन की रीढ़ सदस्य विधान परिषद स्वर्गीय एसआरएस यादव बाबू जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष जय सिंह और महासचिव मोहम्मद शब्बीर खान

लखनऊ,KGMU महराजगंज,पनियरा विधान सभा ब्लॉक घुघली निवासी इंदू देवी जी C/O स्वर्गीय मनोज शर्मा जी कैन्सर रोग से पीड़ित हैं! आपको इलाज एवं अन्य चीजों के लिए आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ रहां था! हमारे प्रिय भाई नासिर भाई एवं चन्दन कृष्ण त्रिपाठी जी द्वारा सूचना मिलते ही गया! और आर्थिक सहयोग किया एवं आगे भी जो ज़रूरत होगी करता रहूँगा! आपका अपना “पवन सिंह” समाजसेवी 98389 71467

दिवंगत समाजवादी नेता एवं पूर्व एमएलसी स्वर्गीय एसआरएस यादव ‘बाबूजी’ की पुण्यतिथि पर शत शत नमन, भावभीनी श्रद्धांजलि!

स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विधानसभा बांसी के यशस्वी विधायक, माननीय Jai Pratap Singh जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें! आपका अपना युवराज प्रबल प्रताप सिंह युवा समाजसेवी सीतापुर

हम सब के नेता स्वर्गीय बाबुजी श्री बेनी प्रसाद वर्मा जी की बड़ी बहु औऱ पूर्व मंत्री श्री राकेश वर्मा जी की पत्नी आदरणीया भाभी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देती हुई डिंपल यादव.

बागपत जिलाधिकारी श्री राज कमल यादव जी टिकरी नगर पंचायत में घर के दरबाजे पर पहुंच कर ले रहे सरकारी योजनाओं की जानकारी । Chief Minister Office Uttar Pradesh Raj Kamal Yadav IAS Bemisal Baghpat

हम सब की लाइफ में गुरुओं का अपना एक अलग ही महत्व होता है। हमे जन्म माता-पिता से मिलता है लेकिन हमे जीवन में जीने की शिक्षा, कामयाब बनने की शिक्षा सिर्फ गुरु देता है। शिक्षक सिर्फ वही नहीं होता है जो हमे सिर्फ स्कूल, कॉलेजों में पढ़ाये, शिक्षक वो भी है जो हमे जीवन जीने की कला सिखाता है। ऐसे ही शिक्षक को आज दिन समर्पित 🙏🏻 भाई शिवम युवा नेता समाजसेवी

*लखनऊ में आयोजित यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट का राष्ट्रीय अधिवेशन, चिंतन व प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न* लखनऊ ( यूपी) लखनऊ में 28-29 अगस्त 2021 को आयोजित यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट का राष्ट्रीय अधिवेशन कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान श्री कृष्ण के फोटो पर माल्यार्पण करके ट्रस्ट के संरक्षक सुरेंद्र सिंह यादव, राष्ट्रीय सलाहकार डॉ सुभाष यादव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 अरूणेश यादव ने किया। कार्यक्रम में यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान के सैकड़ों पदाधिकारियों, साथियों व अन्य समाजसेवियों ने बढचढ कर हिस्सा लिया है ! कार्यक्रम का आयोजन यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट यूथ विंग के जिलाध्यक्ष लखनऊ अखिलेन्द्र यादव और उनकी जिला कार्यकारिणी के सौजन्य से किया गया। सभी पदाधिकारियों ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें और समाज को शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक कैसे मजबूत किया जाए जैसे विभिन्न मुद्दो पर चर्चा हुई! इसी क्रम में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अरुणेश यादव ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए हम सदैव तत्पर है और समाज के हर तबके को सहायता पहुंचाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर हेमेंद्र यादव ने बताया कि समाज को एक साथ रहना चाहिए और समाज के उत्थान के लिए हमारा ट्रस्ट हमेशा अग्रसर है। ट्रस्ट के सलाहकार डॉ सुभाष यादव ने बताया कि हमे अपने समाज के छात्र छात्राओं को पढ़ाना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारा समाज अभी इस छेत्र में बहुत पीछे है इसलिए अपने बच्चो को हमे अवश्य पढ़ाना चाहिए ।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव जी की नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के हजारों लोगों ने सपा ज्वाइन किया

आज चेतना संस्थान अलीगंज में सेवा भारती और इनरव्हील के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। संयुक्ता भाटिया जी मेयर लखनऊ ने इसका शुभारंभ किया ।सेवा भारती के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल जी और संगठन महामंत्री दिनेश भाई जी उपस्थित रहे।

जनक्रांति यात्रा के समापन समारोह के दौरान आज माननीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव व अन्य नेतागणों के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी #बाइस_में_बाइसकिल

दूर-दूर जनपदों से आए समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी जी का स्वागत किया नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आप लोग क्षेत्र में जी जान से जुट करके 2022 में समाजवादी सरकार बनाने का काम करें

निशब्द हो जाता हूँ जब अपने दिवंगत सदस्यों के परिवार के मध्य पहुँचता हूँ। पूरा परिवार आज भी अपने बेटे/पति/भाई/पिता की याद मे भावुक हो जाते है। आज स्व आदित्य कुमार यादव जी के परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। सुरजीत सिंह निरंजन अध्यक्ष एवं महामंत्री आशीष कुमार यादव उत्तर प्रदेश इंजीनियर एसोसिएशन

उत्तर प्रदेश सचिवालय समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी संघ के #अध्यक्ष और हमारे #बड़े_भैया_संजय_यादव_जी के जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।। आपका अपना राजेश यादव पिंटू

आचार्य मनोज कुमार पांडे जी से शॉर्ट हैंड सीखे और 8 महीने में निश्चित सफलता पाएं