Skip to main content
लखनऊ से बड़ी खबर ! सुखदेव राजभर से मिलने पहुंचे सपा प्रमुख ! पूर्व विधानसभा अध्यक्ष वरिष्ठ नेता सुखदेव राजभर के आवास पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ! राजभर के खराब स्वास्थ्य का हालचाल जानने पहुंचे अखिलेश यादव ! कुछ दिनो पहले सुखदेव राजभर ने अखिलेश यादव के नाम लिखा था भावुक पत्र ! सुखदेव राजभर ने अखिलेश यादव को बताया था देश का बड़ा नेता ! सुखदेव राजभर ने अखिलेश यादव को एक नेकदिल इंसान के साथ बताया था विकास पु रूष ! पत्र में अपने पुत्र को किया था अखिलेश के हवाले ! लम्बी बिमारी के चलते सुखदेव राजभर का चल रहा है इलाज !