कमलेश यादव राय साहब ने एक गरीब को रोजगार हेतु ठेला भेंट किया

कहा जाता है कि डूबने वाला हिम्मत न हारे तो उसके लिए तिनके का सहारा ही काफी होता है... ऐसे ही लोगों में सैदपुर विधानसभा मे ग्रामसभा कन्हईपुर के लालबहादुर हैं। विकलांग है, बेरोजगार हैं और ऊपर से परिवार का पेट भरने, बच्चों को पढ़ाने की चुनौती है। लालबहादुर मान-सम्मान के साथ अपना जीवन जीना चाहते हैं। लालबहादुर से जब मैंने बात की तो उन्होंने कहा कि अगर एक ठेला मिल जाता तो मैं मेहनत करके अपना-अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकता हूं। उनके इस साहस को देखते हुए मैंने उन्हें एक ठेला देने का फैसला किया । लालबहादुर को आप लोग भी आशीर्वाद दीजिये।