आज एल्डिको चिनहट गोमती नगर उद्योग व्यापार मंडल की ओर से हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होने के कारण दाहिना हाथ काटे गए बच्चे के पिता को रुपए 21000 की सहायता राशि सौंपी गई जिसमें विशेष योगदान नीरज गुप्ता अमित चौरसिया प्रमोद सिंह एस बी थापा आशुतोष खरे एवं सनी के द्वारा सहायता राशि एकत्रित की गई। उपरोक्त बच्चे के पिता एक साधारण व्यक्ति है और इतना खर्चा नहीं उठा सकते एवं शासन प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की मदद नहीं प्राप्त हुई इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि आप लोग जो भी सहायता कर सकते हों जरूर करिये, बच्चे के पिता सुशील गुप्ता की बैंक खाता विवरण नीचे दे रहा हूं। बैंक का नाम: भारतीय स्टेट बैंक खाता संख्या: 31044013779 आईएफएससी कोड: SBIN0013078 सुशील जी का मो० न० 9170188724,9235857190 धन्यवाद व्यापारी नेता नीरज गुप्ता एवं व्यापारी नेता भारत वाधवानी