‘’थिएटर & फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन’’ ने विगत पांच वर्षों का कठिन सफ़र तय किया है I ये हर्ष का विषय है कि एसोसिएशन पांच वर्ष पूर्ण कर चुकी है व प्रदेश स्तर की एसोसिएशन आज राष्ट्रीय स्तर पर अपने पाँव जमाने को तैयार है I
‘’थिएटर & फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन’’ अपने स्थापना दिवस के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले महानुभावों को अपनी नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दिनाकं :1 अगस्त 2021, दिन: रविवार, समय 1.00 बजे प्रेस क्लब लखनऊ में सम्मिलित कर रहा है I
अतः आप से निवेदन है कि उक्त कार्यक्रम में अपने सम्मानित समाचार पत्र / पत्रिका / पोर्टल आदि से प्रेस रिपोर्टर और फोटोग्राफर को भेजकर कार्यक्रम को प्रकाशित कराने का कष्ट करें, आप की महान कृपा करेंI
आपकी गौरवमयी उपस्थिति से हम सभी का उत्साहवर्धन होगा ।
हार्दिक धन्यवाद सहित ।
दिनाकं : 1 अगस्त 2021, दिन: रविवार
समय : 1.00 बजे
स्थान : प्रेस क्लब लखनऊ
निवेदक:-
अमित दीक्षित
राष्ट्रीय अध्यक्ष
मोबाइल;- 9140025673
अमित दीक्षित
राष्ट्रीय अध्यक्ष
मोबाइल;- 9140025673