समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिला अध्यक्ष रजनीश मिश्रा का जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

 आज जनपद आगमन पर  स्वागत समारोह में उमड़ा जनसैलाब समाजवादी कारवां देखकर कई थानों की पुलिस पीछे पड़ गई पहले लाइन बाजार में ही रोकने का प्रयास किया गया लेकिन काफिला जनसैलाब का रूप ले लिया था रोकना मुश्किल था ,कार्यकर्ताओं में अखिलेश यादव जी के दीवाने के प्रति चाहत थी काफिला आगे निकल पड़ा पालटेक्निक से समाजवादी पार्टी कार्यालय के लिए निकला कि बीच में कई थानों की फोर्स द्वारा रोक लिया गया



उसके बाद समर्थकों के साथ बर्बरता चालू हुई हमें सत्ता शासन के दबाव में गिरफ्तार कर लिया गया कोतवाल हमें कोतवाली ले गए और हमारी स्कॉर्पियो और हंटर को लाइन बाजार s.h.o ले आकर सीज कर दिए साथियों इस यात्रा को मैं आजीवन भूल नहीं पाऊंगा आप लोगों के द्वारा जो प्यार और आशीर्वाद मिला मैं उसका कर्जदार हूं  हमारा उद्देश्य था समाजवादी कारवा के रूप में अलख जगाना जो कि जग गया पूरे जनपद में संदेश गया माननीय #अखिलेश_यादव_जी आ रहे हैं और साथ ही साथ यह भी संदेश गया है कि समाजवादी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है सत्ता शासन के दबाव में / जो भी समर्थक  साथी सम्मिलित हुए थे कार्यक्रम में सभी नौजवान साथियों का हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन करता हूं....🙏🙏और आप से वादा करता हूं समाजवादी अलख हमेशा जगाता रहूंगा 

#रजनीश_मिश्रा_जिला_अध्यक्ष_समाजवादी_छात्र_सभा