मिर्जापुर: मिर्जापुर भदोही लोकसभा की पूर्व सांसद दस्यु सुंदरी ,महिला स्वाभिमान की प्रतीक फूलन देवी के जीवन संघर्षों से समाज के दबे कुचले लोगों को प्रेरणा
मिलती है। किसी भी व्यक्ति के सामने कितनी भी विकराल समस्या क्यों न हों, यदि वह ठान ले तो अंकेले ही मंजिल तक पहुंच सकता है। यह बातें समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने कही। वे पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश नाथ चौरसिया की ओर से शुक्रवार को स्थानीय जनसमपर्क कार्यलय में पूर्व सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गों से पहुंचे लोगों ने फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा-सुमन दी।