आजमगढ़ 29 जुलाई-- मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अनीता ने आज किशोर सम्प्रेक्षण गृह का वर्चुअल माध्यम से निरीक्षण किया।
निरीक्षण में प्रभारी अधीक्षक राजकीय सम्प्रेक्षण गृह जयप्रकाश ने बताया कि इस समय 112 किशोर निरूद्ध है, जिसमें से आजमगढ़ के 48 किशोर निरूद्ध है। प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सम्प्रेक्षण गृह में कार्यरत कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है तथा संस्था परीक्षण का समय से सेनेटाइजर किया जाता है।
निरीक्षण के दौरान सचिव ने निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोविड पॉजिटिव पाये गये किशोरों को अन्य से अलग कक्ष में मास्क के प्रयोग के साथ उचित दूरी पर रखा जाय तथा उनके स्वास्थ्य व चिकित्सक के परामर्श के अनुरूप भोजन व दवा इत्यादि की व्यवस्था की जाय।
प्रभारी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि किशोरों को मीनू के अनुसार भोजन दिया जाता है तथा किशोरों को पढ़ाने हेतु अध्यापक समय से आते हैं।
विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने सम्प्रेक्षण गृह के अन्दर बच्चों से सम्बन्धित मनोरंजन कार्यक्रम कराने के निर्देश दिये। साथ ही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी।