लखनऊ बीएसपी सुप्रीमो मायावती के करीबी और एससी वोट पर पकड़ रखने वाले बीएसपी नेता रहे त्रिभुवन दत्त (पूर्व बीएसपी सांसद, कॉर्डिनेटर अयोध्या, वाराणसी मंडल) समाजवादी पार्टी मैं शामिल हो गए

 लखनऊ

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के करीबी और एससी वोट पर पकड़ रखने वाले  बीएसपी  नेता रहे त्रिभुवन दत्त (पूर्व बीएसपी सांसद, कॉर्डिनेटर अयोध्या, वाराणसी मंडल) के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद चुनावी समीकरण बदल गया है । इस बार के विधानसभा चुनाव में अंबेडकर नगर ही नही बल्कि आजमगढ़ और up की कई विधानसभा सीटो पर त्रिभुवन दत्त का दबदबा रहने की उम्मीद की जा रही है । माना ये जा रहा है कि बीएसपी के परंपरागत वोट में सेंध भी लगाएंगे त्रिभुवन दत्त । बीएसपी को बाए बाए कर समाजवादी पार्टी में आने के बाद सपा में भी त्रिभुवन दत्त का कद पर पद कही कम नही है । जब समाजवादी में त्रिभुवन दत्त आए तो पूर्व मुख्यमंत्री के उनके कॉलेज में आने के बाद ही सपा के बड़े नेताओं  में भी खलबली मच गई थी । पूर्वांचल की कुछ सीट पर इस बार बीएसपी ही नही बल्कि बीजेपी के वोट पर भी असर पड़ेगा । बात करे अगर आलापुर सुरक्षित सीट की तो माना ये जा रहा है कि इस बार सपा की इस सीट पर त्रिभुवन दत्त का चुनाव लड़ना लगभग तय है । इनके इस सीट पर लड़ने के बाद बीजेपी को कड़ी मसक्कत करनी पड़ सकती है । फिलहाल कई फेक्टर ऐसे है जो त्रिभुवन दत्त के राजनीतिक अनुभव का लाभ समाजवादी पार्टी को दिलाते नजर आ रहे है ।