उत्तर प्रदेश इंजीनियरिंग एसोसिएशन द्वारा करोना से असमय मरे हुए विभागीय कर्मचारियों के आश्रितों को एक लाख की सहायता पहुंचाई जा रही है
दिनांक-19/07/2021
प्रदेश के समस्त अभियंत्रण विभागों/निगमों/सार्वजनिक उपक्रमों में कार्यरत अभियन्ता अधिकारियों की कोरोना से संक्रमित होने के उपरान्त मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवार के आश्रित को रू0 1,00,000/- (रू0 एक लाख) की सहायता उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन की ओर से दिये जाने का निर्णय लिया गया था, जिसके क्रम में उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा आज दिनांक 19.07.2021 को स्व0 इं0 संजय सिंह यादव के परिवार को रू0 1,00,000/- (रू0 एक लाख मात्र) की सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी। तदुपरान्त महासचिव उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन की अध्यक्षता में अभियंता अधिकारियों की बैठक आहूत की गयी, जिसमें जनपद-बदायूॅ के समस्त अभियंत्रण विभागों/निगमों/सार्वजनिक उपक्रमों के अभियंताओं ने प्रतिभाग किया और अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में अभियंताओं की समस्याओं यथा-सीधीभर्ती के सहायक अभियंताओं की नियमित भर्ती किये जाने, उ0प्र0 लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंताओं की नियमित डी0पी0सी0 किये जाने, विभिन्न परियोजनाओं में जाॅच के नाम पर केवल अभियंताओं के उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाये जाने, जाॅच प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण किये जाने, पुरानी पेंशन बहाल किये जाने, अभियंत्रण विभागों का अधिष्ठान अनुभाग, विभागाध्यक्ष/प्रमुख अभियंता के अन्र्तगत विभागों के अधीन किये जाने, अभियंत्रण विभागों/निगमों के प्रमुख सचिव के पद पर पदेन प्रमुख अभियंता/विभाग के वरिष्ठतम् अभियंता की तैनाती किये जाने, निजीकरण इत्यादि विषयों पर चर्चा हुई, जिसका सभी ने ध्वनिमत से समर्थन किया।
(इं0 आशीष यादव)
महासचिव