दिनांक 29.07.2021, जनपद-मऊ।
श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि शिकायत प्राप्त हुई कि ग्राम-कोरौली, विकास खण्ड-दोहरीघाट में पंचायत भवन का उपयोग निजी विद्यालय हेतु किया जा रहा था। जिलाधिकारी श्री अमित सिंह बंसल द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मौके पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं नायब तहसीलदार की टीम भेज कर पंचायत भवन को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए अगल-बगल के अवैध अतिक्रमण को भी तत्काल ध्वस्त कराया गया। अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। श्री अमित सिंह बंसल, जिलाधिकारी, मऊ द्वारा यह बताया गया कि किसी भी प्रकार के अवैध गतिविधियांे का संचालन जनपद अन्तर्गत पाये जाने पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी एवं अवैध गतिविधियों में सम्मिलित सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।