Skip to main content
जिला जेल बांदा में डीजी जेल श्री आनंद कुमार के निरीक्षण के समय जेल के अंदर ही कैदी पाए जाने पर डीजी जेल ने संतोष व्यक्त किया है
जेल बांदा से प्राप्त सूचना के अनुसार कल शाम से कारागार में बहुत तलाशी के बाद भी न मिलने मिलने के कारण पलायित मान लिया ग
या बंदी विजय आरख पुत्र रामकिशोर कारागार के अंदर ही छुपा हुआ पाया गया .
उपमहानिरीक्षक कारागार प्रयागराज परिक्षेत्र द्वारा दी गई सूचना के अनुसार वह आज कारागार मुख्यालय के निर्देश पर उपरोक्त पलायन की घटना की जांच करने हेतु कारागार पहुंचे थे तथा संपूर्ण कारागार का निरीक्षण कर रहे थे .
चप्पे चप्पे में कारागार कर्मियों से बन्दी को खोजवा रहे थे .
तभी डिप्टी जेलर श्री वीरेश्वर प्रताप सिंह ने उन्हें अवगत कराया कि उक्त बंदी अंदर बगिया में बड़ी बड़ी घास के नीचे सांस रोक कर छुपा मिला .
श्री त्रिपाठी के अनुसार यह बन्दी कारागार के कृषि फॉर्म में कार्य करता था और वहां उसने एक बड़े बांस को पड़े देखा था जिसकी सहायता से कल उसने भागने का विचार किया और बैरक की छत पर चढ़ कर बांस की सहायता से सर्किल वाल से तो कूद गया किन्तु कूदने से उसे कमर में काफी चोट लग गयी और वह कारागार की ऊंची मेन वाल फांदने के काबिल नहीं रहा ऐसे में पकड़े जाने पर मारे पीटे जाने के भय से ऊंची ऊंची घास में कल से ही भूखा प्यासा छुपा रहा .
श्री आनंद कुमार डीजी जेल ने बंदी को कारागार के अंदर ही पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया है .