Skip to main content
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर में पीड़ित परिवार की महिला को अपने विधायकों के हाथों दिलवाया 500000 का चेक पार्टी फंड से दी आर्थिक मदद
युपी में चल रहे जंगलराज में पिछले दिनो जौनपुर निवासी प्रधान मखमेलपुर राजकुमार यादव की हत्या हो गई थी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री श्री Akhilesh Yadav जी जौनपुर आगमन पर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट किये थे और 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने का भरोसा दिलाये थे.
संवेदनशील अखिलेश जी ने विधायक मल्हनी श्री Lucky Yadav जी के हाथों मृतक प्रधान की पत्नी के नाम का चेक भेजे थे जो आज शाहगंज विधायक #शैलेन्द्र_यादव जी, मक्षलीशहर विधायक #जगदीश_सोनकर जी व श्री लालबहादुर यादव जिलाध्यक्ष जी और जनपद के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थित में उनके घर पंहुचकर चेक दिये और भरोसा दिये दुख की इ
स घड़ी में पुरी समाजवादी पार्टी परिजनों के साथ है.
#सीधे_सच्चे_है_अखिलेश
#सबसे_अच्छे_है_अखिलेश
#स्मृति_शेष_बाबूजी_पारस_नाथ_यादव #लकी_पारस_नाथ_यादव #बहादुर_बाप_के_बहादुर_बेटे_श्री_लकी_यादव #विधायक_मल्हनी