बीटेक डिग्री धारकों को डिप्लोमा ट्रेनी पदों पर भर्ती में शामिल किए जाने की मांग दीपक सिंह प्रदेश अध्यक्ष ग्रेजुएट इंजिनियरिंग स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
- बी-टेक डिग्री धारकों को डिप्लोमा ट्रेनी पदों पर भर्ती में शामिल किए जाने के सम्बन्ध में।
जैसा कि विज्ञापन संख्या NR1/02/2021 (डिप्लोमा ट्रेनी) के लिए बी-टेक धारी अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है जबकि विगत वर्षों ( 2019 Adv. No. NR1/03/2019/DT)में बी-टेक अभ्यर्थियों को डिप्लोमा ट्रेनी पदों के चयन प्रकिया में शामिल किया जाता था। पिछले कुछ यह देखा जा रहा कि बी-टेक अभ्यर्थियों को एक-एक कर सभी सरकारी विभागों में टेक्निकल कैडेर की भर्तियों से बाहर किया जा रहा, और अब PSUs से भी बाहर किया जा रहा पहले दिल्ली मेट्रो और अब पीजीआईएल की भर्तियों से बी-टेक अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया गया।
यह बहुत ही दुखद है और लाखों बी-टेक अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है , साथ ही साथ माननीय सुप्रीम कोर्ट की अवमानना भी है जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने CIVIL APPEAL NO (S). 1323-1324 OF 2021 (ARISING OUT OF SLP (C) NOS. 10538- 10539 OF 2020)
AND
WRIT PETITION (CIVIL) NO. 1028 OF 2020 में यह साफ किया है कि किसी भी अभिशाप या अवगुण नहीं है। बी-टेक अभ्यर्थी लगातार सरकार की उपेक्षा का शिकार हो रहे जिससे अभ्यर्थियों में काफी तनाव है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि बी-टेक अभ्यर्थियों को उपरोक्त पद के लिए योग्य माने अन्यथा लाखों बी-टेक अभ्यर्थी आन्दोलन के लिए मजबूर होंगे
दीपक सिंह
प्रदेश अध्यक्ष
ग्रेजुएट इंजिनियरिंग स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश