Skip to main content
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का उत्तर प्रदेश इंजीनियर एसोसिएशन समर्थन करता है इंजीनियर आशीष यादव महासचिव
उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ द्वारा चलाये जा
रहे आन्दोलन का उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन समर्थन करता है। प्रदेश के अभियंता अधिकारी अपने सरकारी दायित्वों के अतिरिक्त कोरोना महामारी की रोकथाम, उससे बचाव व त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की ड्यूटी का निर्वहन करते समय कोरोना से संक्रमित हुए, जिसमें कई अभियंता अधिकारियों की कोरोना से संक्रमित होने के कारण मृत्यु भी हो गयी है, परन्तु प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरन्तर अभियंताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इस कार्यप्रणाली से प्रदेश के समस्त अभियंताओं में रोष व्याप्त है।
सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों के स्थानान्तरण के सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन, कार्मिक अनुभाग-4 द्वारा शासनादेश संख्या-2/2019/1/3/96-का-2019 दिनांक 28.05.2019 एवं शासनादेश संख्या-3/2018/1/3/96-का-4-2018 दिनांक 28.03.2018 में यह व्यवस्था प्रावधानित की गयी है कि ‘‘सरकारी सेवकों के मान्यता प्राप्त सेवा संघों के अध्यक्ष/सचिव, जिनमें जिला शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिव भी सम्मिलित हैं, के स्थानान्तरण, उनके द्वारा संगठन में पद धारित करने की तिथि से 02 वर्ष तक न किये जायें।‘‘ इं0 प्रभात सिंह उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव हैं परन्तु उक्त शासनादेश का उल्लंघन करते हुए उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ के महासचिव का स्थानान्तरण कर दिया गया, जो उचित नहीं है।
उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ एवं उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा विगत 31 अक्टूबर, 2020 को संयुक्त रूप से अभियंताओं का उत्पीड़न रोके जाने की आवाज उठाई गयी थी। यदि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अभियंताओं के उत्पीड़न को रोका नहीं गया तो उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त अभियंता व्यापक आन्दोलन के लिए विवश होंगे एवं निर्णय होने तक आन्दोलन निरन्तर चलता रहेगा।
सुरजीत सिंह निरंजन
अध्यक्ष
आशीष यादव
महासचिव