#अत्यंत_दुःखद आज बड़े दुःख के साथ आप सब को सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता तुल्य एवं समय समय पर मेरा मार्गदर्शन करने वाले हम सब के अभिभावक बाबा #श्री_कालिका_सिंह_जी का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है । वो एक समाजसेवी रहे है और साथ ही साथ समाज के निचले तपके के लिए योगदान देना या उनकी मदद करना ये सब मैंने उन्ही से सीखा । बाबा के प्रति विनम्रभाव से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से कामना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे । ॐ शांति 🙏

 #अत्यंत_दुःखद 

आज बड़े दुःख के साथ आप सब को सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता तुल्य एवं समय समय पर मेरा मार्गदर्शन करने वाले हम सब के अभि


भावक बाबा #श्री_कालिका_सिंह_जी  का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है । वो एक समाजसेवी रहे है और साथ ही साथ समाज के निचले तपके के लिए योगदान देना या उनकी मदद करना ये सब मैंने उन्ही से सीखा । 


बाबा के प्रति विनम्रभाव से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से कामना करता हूं कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे ।

ॐ शांति 🙏 आपका अपना पवन सिंह चौहान चेयरमैन एसआर ग्रुप