दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र मे 49 ग्राम प्रधानो ने ली शपथ सदस्यो की संख्या कम होने से 25 निर्वाचित ग्राम प्रधान नही ले पाये शपथ दोहरीघाट। दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र मे 74 नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो में 49 ग्राम प्रधानो को खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने पद व गोपनियता की शपथ मोबाइल लिंक के जरिये व विडियो कान्फ्रेंसिंग के तहत दिलायी तथा ब्लाक सभागार मे सियरही न्याय पंचायत के सभी प्रधानो व धनौली के प्रधान ग्राम सभा के सदस्यो को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई गयी वही 25 नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो को कोरम के अभाव मे शपथ नही दिलाई गयी ।

 दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र मे 49 ग्राम प्रधानो ने ली शपथ

सदस्यो की संख्या कम होने से 25 निर्वाचित ग्राम प्रधान नही ले पाये शपथ

दोहरीघाट। 

दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र मे 74 नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो में 49 ग्राम प्रधानो को खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने पद व गोपनियता की शपथ मोबाइल लिंक के जरिये व विडियो कान्फ्रेंसिंग के तहत दिलायी तथा ब्लाक सभागार मे सियरही न्याय पंचायत के सभी प्रधानो व धनौली के प्रधान ग्राम सभा के सदस्यो को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई गयी वही 25 नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो को कोरम के अभा


व मे शपथ नही दिलाई गयी ।

शपथ दिलाते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि अब आपके ऊपर पुरे गाँव कि जिम्मेदारी है आप सभा ग्राम प्रधान गाँव के प्रथम प्रतिनिधि है ऐसे मे आपसी राग द्वेष भूलकर गाँव के विकास मे अपनी महती भूमिका अदा करे। 

वही बताया कि मेहदिया कुण्ड आदमपुर बनाफा बन्धनपुर भैरोपुर समेत 25 गांव के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानो के पास दो तिहाई सदस्य न होने से इन ग्राम प्रधानो का शपथ नही हो सका वही गोफा ग्राम सभा मे जहाँ ग्राम सभा सदस्यो के 13 व रेवली नरहनपुर मे मे कुल 11 सदस्य के पद है इन गाँवो मे सदस्यो की संख्या नील है एक भी सदस्य इन दोनो गाँवो नही चुनकर आये है ऐसे मे अब आगे जब सदस्यो के चुनाव की तिथि घोषित होगी तथा दो तिहाई सदस्य जब चुनकर आयेगे तब बाकी 25 ग्राम प्रधानो को शपथ दिलाया जायेगा ।