वैदिक मंत्रों के साथ मद्धेशिया धर्मशाला का हुआ लोकार्पण

 वैदिक मंत्रों के साथ मद्धेशिया धर्मशाला का हुआ लोकार्पण 

दोहरीघाट (मऊ) -  स्थानीय  कस्बा में  मद्धेशिया धर्मशाला का लोकार्पण वैदिक मंत्रों के साथ किया गया 

मद्धेशिया धर्मशाला का लोकार्पण करते हुए मुख्य अतिथि जगन्नाथ बाबू,  ने कहा कि धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक  क्षेत्र होने के बाद कस्बे में धर्मशाला का अभाव रहा  धर्मशाला बन जाने से  क्षेत्र के लोगों को  काफी सुविधा मिलेगी  उन्होंने धर्मशाला में सहयोग करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया अपने संबोधन में विशिष्ट अतिथि में डॉ.पवन कुमार गुप्ता, ने कहा कि धर्मशाला बनवाना पुण्य का कार्य है  पहले जो धर्मशाला दोहरीघाट में था घाघरा की कटान के चलते नदी में विलीन हो गया  धर्मशाला निर्माण में सहयोग एवं के प्रति आभार व्यक्त किया उक्त अवसर पर डॉ निवेदिता गुप्ता,.जयकिशोर साव,सुनीता गुप्ता,अंजू गुप्ता,(पश्चिम बंगाल)पारस नाथ गुप्ता,रामदास गुप्ता, डॉ विनोद गुप्ता,कुबेर नाथ अजय गुप्ता अमिला,शंकर गुप्ता, , कपूर चन्द 

गुप्ता, पूर्व चैयरमैन गुलाब चंद,बृजेश,धुव्र हरिओम,श्रवण,संतोष,विवेक,मनोज,सोनू,इत्यादि गर्मजोशी के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया  कार्यक्रम का संचालन आनंद गुप्ता ने किया।