दोहरीघाट थाना अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में कई लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया और मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई

 अवैध शराब की भट्ठियों 14  ड्राम लहन को पुलिस ने किया तहस नहस।


लगभग 240 लीटर अवैध शराब पुलिस ने की बरामद 


 शराब बनाने के उपकरण सैकड़ो की मात्रा में पुलिस ने जलाया।


 दोहरीघाट मऊ

  थाना क्षेत्र के सूरजपुर मन्दिर के पीछे नदी किनारे झाड़ियों में पुलिस ने अवैध शराब की भठ्ठीओं को गुरुवार के दिन में छापेमारी करके नष्ट कर दिया।अवैध शराब बनाने के उपकरणो को जला दिया। मौके से 240 लीटर अवैध कच्ची शराब पुलिस ने बरामद किया।मौके से पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया तथा एक अभियुक्त फरार हो गया।पुलिस ने मौके पर शराब बनाने के उपकरण तथा भठ्ठियों को नष्ट कर दिया तथा 2800 लीटर लहन को गिरा दिया।गिरफ्तार अभियुक्त अंकुश यादव पुत्र रामज्ञान यादव निवासी गोठा थाना दोहरीघाट जनपद मऊ से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने फरार साथी का नाम मुलायम यादव पुत्र बेचू यादव निवासी इब्राहिमाबाद थाना मधुबन जनपद मऊ बताया।आगे उसने बताया कि हम लोग आर्थिक रूप से बहुत गरीब है और अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मैं तथा मेरा साथी जो भाग गया है,मिलकर अवैध शराब का उत्पादन तथा बिक्री करते है।पुलिस की इस धरपकड़ से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।देवारा क्षेत्र में कच्ची शराब कुटीर उद्योग का रूप धारण कर लिया है ,जिसको बंद कराने में पुलिस को पसीना छूट रहा है। देवारा इलाका में खुलेआम कच्ची शराब की भठ्ठिया धधक रही है ।कई बार पुलिस छापा मारकर इन भठ्ठियों को नष्ट की,लेकिन पुनः ये भठ्ठिया चालू हो जाती है जो पुलिस विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है।इन अवैध शराब भठ्ठियों को बंद कराने के लिए पुलिस टीम ने सैकड़ो बार छापेमारी कर चुकी है,हर बार इन भठ्ठियों को नष्ट किया जाता है।लेकिन इस गोरखधंधे को अंजाम देने वाले इन्हें पुनः चालू कर देते है।इस समय थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवान इन अवैध शराब भट्टीयो को बंद कराने में लगे हुए है।पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब भठ्ठियों को बंद कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान की क्षेत्र में लोगो ने खूब प्रशंसा कर रहे है।लोगो का कहना है कि अगर ऐसे ही पुलिस टीम सतर्क रही तो वह दिन दूर नही जब इस क्षेत्र से कच्ची शराब व शराब बनाने की भठ्ठियों पर लगाम लग जायेगी। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आकस्मिक छापा मारा।