सूरजपुर मऊ सोमवार को दोहरीघाट के अंतर्गत पत्नी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर पाई आग पर काबू
सूरजपुर (मऊ) : सोमवार को दोहरीघाट थाना क्षेत्र के पतनई गांव में नदी के किनारे अज्ञात कारणों सेलगी आग से सड़ासो, तहीरापुर, बीबीपुर उसरा, गौरीडीह बेलौली सोनबरसा, डुहिया डिलिया, सहित दर्जनों गांव के किसान जो घाघरा नदी के दक्षिण तरफ तटवर्तीय क्षेत्रों के खेतों में गेहूँ की फसल बोये थे।उन कुछ किसानों की गेहूं की खड़ी फसल तो कुछ किसानों का गेहूँ का हजारों बोझ व भूसा जलकर खाक हो गया। दोहरीघाट थाना क्षेत्र की पतनई गांव में सोमवार को लगभग 12:00 बजे दिन में अज्ञात कारणों से घाघरा नदी के दक्षिण तरफ घाघरा नदी के तटवर्ती क्षेत्र मैं लगी आग से दर्जनों गांव के किसानों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई वही मधुबन तहसील व थाना दोहरीघाट क्षेत्र क्षेत्र के बेलौली सोनबरसा ग्राम सभा के बड़की बारी पूर्वा निवासी हनसा पुत्र सरयू का लगभग 220 बुझा कमला पुत्र हसाई 240 भूत देवेंद्र पुत्र सुदामा 80 बोर जितेन्द्र पुत्र सुदामा पचासी बोस रामा पुत्र दलश्रृंगार का 150 बोझ मुंशी यादव का 200बोझ सहित गांव के दर्जनों लोगों का सैकडों गेहूं का बोझा व भूसा जलकर देखते ही देखते खाक हो गया।वहीं बेलौली सोनबरसा ग्राम सभा के बड़कीबारी निवासी सुब्बा पुत्र ढो़ढा के ट्यूबवेल पर रखी मड़ई भी जल कर खाक हो गई।नदी के तटवर्तीय गांव के लोग कहीं अपने घरों व खेतो में न पहुंच सके इसके बचाव में अपना अपना ट्यूवेल चालू करके मड़ई के घरों व खेतों में पानी का छिड़काव करने लगे। तेज पछुवाँ हवा के चलते आग के उग्र तांडव के आगे सभी लोग आग बुझाने में असफल रहे ।जिसके चलते आग की लपट तेजी के साथ नदी के तटवर्तीय इलाकों से होते हुए रसूलपुर स्टेट स्थित बबुआ जीके कोठी के पास नदी मिलने से आग बुझ गई।घटना की सूचना मिलते घटना स्थल पर थानाध्यक्ष दोहरीघाट मनोज कुमार सिंह,चौकी इंचार्ज रसूलपुर राजेन्द्र कुमार, फायर ब्रिगेड ने पहुंच
कर आग पर काबू पाया