आबकारी पुलिस ने शराब तस्कर को 30 लीटर अवैध शराब समेत दबोचा अब अवैध शराब बेचने वालो की खैर नही - आबकारी निरीक्षक दोहरीघाट मऊ आबकारी निरीक्षक घोसी सुशील कुमार मौर्य व दोहरीघाट पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब माफीयाओं के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता मिली। आबाकरी निरीक्षक घोसी सुशील कुमार व एस आई श्याम जी यादव ने बताया कि मय हमराही आबकारी पुलिस मुकेश सिंह मंगलवार को गश्त पर निकले ही थे तभी मुखविर ने सुचना दी कि चौहान चौक के बगल मे रामपुर धनौली रोड पर झाड़ी मे एक संदिग्ध किस्म का आदमी है जो अबैध शराब बेच रहा है तथा वाहन की तलाश मे है मुखविर की सुचना उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी तभी आबकारी व पुलिस विभाग पर उसकी नजर पड़ गयी संयुक्त टीम को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन उसे दबोच लिया गया पुछताछ के दौरान अपना नाम फुलबदन पुत्र सामा निवासी भगवान पुर थाना दोहरी घाट बताया तथा उसके पास से दो जरकिन मे रखे तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया वही पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया आबकारी पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अवैध शराब माफीयाओ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा इनकी अवैध शराब भट्टीयो को पुरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा अब इन शराब माफीयाओ की खैर नही है आबकारी विभाग व पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान से शराब माफीयाओ मे हडकंप मच गया है ।

 आबकारी पुलिस ने शराब तस्कर को 30 लीटर अवैध शराब समेत दबोचा

अब अवैध शराब बेचने वालो की खैर नही - आबकारी निरीक्षक 

दोहरीघाट  मऊ

आबकारी निरीक्षक घोसी सुशील कुमार मौर्य व दोहरीघाट पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अवैध शराब माफीयाओं के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता मिली। 

आबाकरी निरीक्षक घोसी सुशील कुमार व एस आई श्याम जी यादव ने बताया कि मय हमराही आबकारी पुलिस मुकेश सिंह मंगलवार को गश्त पर निकले ही थे तभी मुखविर ने सुचना दी कि चौहान चौक के बगल मे रामपुर धनौली रोड पर झाड़ी मे एक संदिग्ध किस्म का आदमी है जो अबैध शराब बेच रहा है तथा वाहन की तलाश मे है मुखविर की सुचना उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी तभी आबकारी व पुलिस विभाग पर उसकी नजर पड़ गयी संयुक्त टीम को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन उसे दबोच लिया गया पुछताछ के दौरान अपना नाम फुलबदन पुत्र सामा निवासी भगवान पुर थाना दोहरी घाट बताया तथा उसके पास से दो जरकिन मे रखे तीस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया वही पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया आबकारी पुलिस निरीक्षक ने बताया कि अवैध शराब माफीयाओ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा इनकी अवैध शराब भट्टीयो को पुरी तरह से ध्वस्त किया जा रहा अब इन शराब माफीयाओ की खैर नही है आबकारी विभाग व पुलिस विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान से शराब माफीयाओ मे हडकंप मच गया है ।