Skip to main content
एक अनोखी पहल वेदास आईoएoएसo बरेली छात्राओं को करा रहा फ्री सिविल सर्विस की तैयारी। ग्रामीण एवं गरीब परिवेश से आने वाली उन छात्राओं के लिए जो संसाधनों के अभाव में अपनी प्रतिभा को तराश नहीं पाती। ऐसी ही प्रतिभावान छात्राओं के सपनों को साकार करने के लिए वेदास आईoएoएसo बरेली आईoएoएसo, पीoसीoएसo एवं समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी कोर्स फ्री मे करा रहा है जिसकी कोर्स अवधि 15 महीने है वेदास आईoएoएसo बरेली के माननीय प्रबंधक निदेशक गुड्डू मौर्य के विचार में बालिका सशक्तिकरण के अन्तर्गत बालिकाओं की सुरक्षा के साथ शिक्षा के प्रयत्न भी अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं,ताकि समाज में महिलाओं की स्थिति में सुधार आ सके और उन्हें समाज में उचित सम्मान मिल सके l