Skip to main content
सड़क से सदन तक स्नातक की आवाज़ बनूंगा -राम सिंह राणा आगामी स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर सुनील भदौरिया के प्रतिष्ठान बख्शी का तालाब पर आयोजित मतदाता बैठक में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह राणा ने वोटरों को आश्वस्त किया कि स्नातकों की समस्याओं को सड़क से सदन तक उठाने का कार्य करेंगे,छात्र संघ हो या राजनीति का क्षेत्र हो हमने सदैव युवा ,छात्रों की समस्याओं के लिए संघर्ष किया है अगर आप सभी ने अपना आशीर्वाद प्यार प्रदान किया तो पहली बार स्नातक लोगो की आवाज सदन तक पहुंचाने का काम करेंगे इसलिए उन्होंने मतदाताओ से सहयोग समर्थन की अपील की ।इसी क्रम में क्षेत्र के पूर्व विधायक गोमत यादव ने कहां की राम सिंह राणा युवा है ,छात्र राजनीति से जुड़े रहे है युवा की पीड़ा समझते हैं इसलिए आप सभी राम सिंह राणा जी को अपना समर्थन सहयोग प्रदान कर भारी मतो से विजयी बनाये। बैठक को लखनऊ जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत,सुनील भदौरिया पूर्व जिला उपाध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष विदेश पाल यादव ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर शैलेन्द्र सिंह ,दिनेश सिंह सुनील यादव देवरी रुखारा विजय यादव छठा मील ,बाबू बैजनाथ रावत,उमेश पांडेय ,लवकुश यादव ,सत्यकुमार ,पारस यादव ,सरोज रावत ,शेर बहादुर सिंह ,समेत तमाम मतदाता उपस्थित रहे ।

