रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन सेक्टर - 9 वसुन्धरा द्वारा निगम पार्षद महोदया श्रीमती मन्जु त्यागी जी एवं विनीत त्यागी जी से आपके मकान नम्बर 627 से मकान नम्बर 660 के बीच स्थित पार्क मे बच्चों के लिये झूले लगवाने का निवेदन किया गया था। इस लिये आज दिनांक 11/11/2020 को निगम पार्षद महोदया जी ने आपके पार्क मे झूले लगवाने के लिये भेज दिये है। जिनको जल्द ही झूले के ठेकेदार द्वारा लगवा दिया जायेगा। पार्क मे झूले लगवाने के लिये निगम पार्षद महोदया श्रीमती मन्जु त्यागी जी एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्री विनीत त्यागी जी का बहुत बहुत धन्यवाद। सुनील कुमार 9971699714 महासचिव एवं सुभाष चंद दुबे उपाध्याय रेजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशन सेक्टर - 9 वसुन्धरा गाजियाबाद