लोकभवन PC अप्डेट ACS सूचना श्री नवनीत सहगल का ब्यान--- अब तक प्रदेश में लगभग 164 लाख क्विंटल धान खरीदा जा चुका है, जो पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना से अधिक है। अब तक 1,47,225 क्विंटल मक्का भी खरीदा जा चुका है। किसानों को फसल का MSP मिले, सरकार यह सुनिश्चित कर रही है।