अल्पसंख्यक आयोग : असरार अहमद ने किया नव नियुक्त उपाध्यक्ष का स्वागत नई दिल्ली. भाजपा नेता असरार अहमद ने राष्ट्रीय राजधानी के अंत्योदय भवन में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नव नियुक्त उपाध्यक्ष और दर्जा प्राप्त केंद्रीय राज्यमंत्री आतिफ रशीद का शाल ओढ़ाकर बधाई दी। नई दिल्ली में हुए कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्तार अब्बास का आभार व्यक्त। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनाब आतिफ को 'सबका साथ-सबका विकास' के लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। इस कदम से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का भला होगा।