पूरब से *प्रतिष्ठा*, पश्चिम से *प्रारब्ध*, उत्तर से *उन्नति*, दक्षिण से *दायित्व*, ईशान से *एश्वर्य*, नैऋत्य से *नैतिकता*, आ गएग्नेय से *आकर्षण*, वायव्य से *वैभव*, आकाश से *आमदनी* एवं पाताल से *पूँजी*.. दसों दिशाओं से सुख, शांति, समृद्धि एवं सफलता प्राप्त हो, यही शुभकामनाएँ हैं। आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक बधाई! मर्यादा पुरुषोत्तम "श्री राम" आपके सकल मनोरथ पूर्ण करें तथा आपको और आप के पूरे परिवार को सुख, शांति, शक्ति, संपत्ति, सादगी, स्वरूप, सफलता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान एवं स्नेह प्रदान करें । आपका अपना राजवर्धन सिंह परमार राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप सेना