Posts

आचार्य नरेंद्र देव समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी श्री अखिलेश यादव जी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी जी लखनऊ महानगर के शानदार अध्यक्ष सुशील दीक्षित अखलाक अहमद मुन्ना सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे

चुनाव प्रेक्षक से निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हुए सपा नेता रजनीश मिश्रा

*हमारी पांच मांग मान लीजिए सरकार-UPEA* --- *लौह दिवस, 31अक्टूबर का चयन किया गया है आंदोलन के लिए* --- मिर्जापुर । अभियांत्रिकी-विशेषज्ञों ने योगेश्वर श्रीकृष्ण के पांच गांवों की तरह पांच मांग को लेकर कुरुक्षेत्र के मैदान (संघर्ष) में उतरने के दिन का भी चयन इंजीनियरिंग पद्धति से किया है। इसके लिए लौह-इरादा जताने के लिए लौह-दिवस का संयोग बैठाया गया प्रतीत हो रहा है। दिन, 31 अक्टूबर लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म का है तो लौह-महिला (आयरन-लेडी) इंदिरा गांधी के बलिदान का है। इसी दिन प्रदेश की राजधानी लखनऊमें सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के सम्मुख बैठकर मध्याह्न 12 बजे UPEA मध्याह्न के प्रचंड किरणों की तरह अपना तपिश बिखेरेगा ताकि उनकी मांगों को भरपूर ऊर्जा मिल सके। आंदोलन के नेतृत्वकर्ता संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह निरंजन और प्रांतीय महासचिव श्री आशीष यादव को आंदोलनकर्ता महाभारत वाले पौराणिक कुरुक्षेत्र वाले मैदान के श्रीकृष्ण और अर्जुन ही मान रहे हैं। पांच मांगों में अनिवार्य सेवानिवृत्ति एवं अनायास सतर्कता जांच की आड़ में इंजीनियरों के उत्पीड़न पर रोकथाम को प्रथम वरीयता देते हुए जांचों को समयबद्ध निस्तारित किए जाने की मांग की है । इसके अलावा हर स्तर के अभियांत्रिकी विभागों के निजीकरण नहीं किए जाने, पुरानी पेंशन बहाल करने, 13 राज्यों की तरह प्रमुख सचिव तथा कतिपय अन्य पदों पर इंजीनियर-संवर्ग को तैनात करने तथा अभियन्ता-आयोग गठित करने की मांग की गई है । अक्टूबर की पांच तारीख में विद्युत अभियन्ताओं की हुई हड़ताल की सफलता से UPEA ऊर्जान्वित एवं उत्साहित दिख रहा है। *सलिल पांडेय, मिर्जापुर।*

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को भगवान परशुराम जी की मूर्ति भेंट करते हुए पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा जी

प्रदेशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना कुंवर ज्योतिरादित्य यादव युवा नेता समाजवादी पार्टी

जन्मदिन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं आपका अपना जितेन सिंह यादव संपादक युवाओं की खबर लखनऊ

पूरब से *प्रतिष्ठा*, पश्चिम से *प्रारब्ध*, उत्तर से *उन्नति*, दक्षिण से *दायित्व*, ईशान से *एश्वर्य*, नैऋत्य से *नैतिकता*, आ गएग्नेय से *आकर्षण*, वायव्य से *वैभव*, आकाश से *आमदनी* एवं पाताल से *पूँजी*.. दसों दिशाओं से सुख, शांति, समृद्धि एवं सफलता प्राप्त हो, यही शुभकामनाएँ हैं। आप सभी को विजयादशमी की हार्दिक बधाई! मर्यादा पुरुषोत्तम "श्री राम" आपके सकल मनोरथ पूर्ण करें तथा आपको और आप के पूरे परिवार को सुख, शांति, शक्ति, संपत्ति, सादगी, स्वरूप, सफलता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान एवं स्नेह प्रदान करें । आपका अपना राजवर्धन सिंह परमार राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप सेना

प्रदेशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना शिवम भाई युवा समाजसेवी उत्तर प्रदेश

विजयादशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना हर्षल पाठक अविरल युवा समाजसेवी उत्तर प्रदेश

प्रदेशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना अजय सिंह 337 देवरिया विधानसभा भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश

फेफना विधानसभा के वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी संतोष चौधरी उर्फ संतोष भाई को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आप जिए हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार बहुत-बहुत बधाई ईश्वर से कामना है कि आप सन 2022 में विधायक बने और जनता की सेवा करें आपका अपना संपादक युवाओं की खबर लखनऊ जितेंद्र सिंह यादव

कप्तानगंज थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क काशुभारंभ बस्ती, कप्तानगंज। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन,पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में थानाध्यक्ष कप्तानगंज विकास यादव के नेतृत्व में थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन डॉ.हिना खान चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र की जनता व थाना कप्तानगंज पर नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ.हिना खान चिकित्सा अधिकारी कप्तानगंज व इंटर कॉलेज की बच्चियां उपस्थित रही। थानाध्यक्ष विकास यादव व डॉ.हिना खान द्वारा महिला हेल्प डेस्क से संबंधित जानकारी दी गयी व महिला कांस्टेबल संध्या,दिव्या पाण्डेय,रिंकी चौधरी सपना,कंचन मिश्रा,आशा,सरिता चौधरी, गोदावरी देवी,आशा बहू गुंजन देवी व मुख्य अतिथि डॉ.हिना खान को प्रशस्ति पत्र व भेंट स्वरूप शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की सम्मानित जनता के साथ जिला पंचायत सदस्य विनोद चौधरी, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश मिश्र,उपनिरीक्षक भीम सिंह,उपनिरीक्षक सुग्रीव कुमार,उपनिरीक्षक विनय पासवान,कांस्टेबल शिव कुमार यादव,अजीत कुमार,नंद प्रकाश राय,अमित कुमार सिंह,असरफ,पवन कुमार,सतीश कुमार सहित थाने के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रदेश वासियों को देशवासियों को दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना विपिन नागर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी छात्र सभा युवा नेता

पीड़ित परिवार को चेक देते हुए सपा नेता संतोष चौधरी एवं अन्य नेतागण

सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर जी के पुत्र के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर के उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार

आज लखनऊ मोहनलालगंज के सांसद श्री कौशल किशोर जी के सुपुत्र स्व० श्री आकाश किशोर जी के आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर आज उनके घर जाकर शोकाकुल परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए युवा नेता भारतीय जनता पार्टी नीरज सिंह जी

राजधानी की विभिन्न बाजारों की नगर निगम से संबंधित समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल व्यापारी नेता संजय गुप्ता के नेतृत्व में नगर आयुक्त से मिला *आदर्श व्यापार मंडल द्वारा शुरू की गई "व्यापारी हेल्पलाइन" में आई राजधानी के व्यापारियों द्वारा नगर निगम से संबंधित समस्याओं के शिकायतों के निस्तारण हेतु पत्र दिए बृहस्पतिवार, 22 अक्टूबर, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में राजधानी की विभिन्न बाजारों के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु 7 सदस्य प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त श्री अजय द्विवेदी से लालबाग नगर निगम कार्यालय में मिला संगठन अध्यक्ष संजय गुप्ता ने "व्यापारी हेल्पलाइन" के माध्यम से प्राप्त हुई नगर निगम लखनऊ से संबंधित विभिन्न बाजारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर आयुक्त को पत्र सौंपे 1.लॉकडाउन के दौरान बादशाह नगर उमराव मॉल के सामने नाला सफाई के दौरान दुकानों के आगे के पत्थर तोड़े गए थे जिसे 6 महीने बीत जाने के बाद भी नगर निगम ने सही नहीं किया जिससे लोगों के चोटिल होने तथा नाले से उठ रही दुर्गंध के कारण व्यापारियों के स्वास्थ्य खराब होने की समस्या उत्पन्न हो गई है आदर्श व्यापार मंडल ने तोड़े गए पत्थरों की तुरंत मरम्मत कराने की मांग की 2. लोहिया अस्पताल गोमती नगर के निकट ठेले खोमचे वालों के द्वारा अस्थाई अतिक्रमण और गंदगी रहने की व्यापारियों ने शिकायत की तथा अस्थाई अतिक्रमण हटवाने की मांग की 3.लालबाग कैपर रोड/ बाल्मीकि मार्ग पर टॉयलेट ना होने के कारण व्यापारियों और ग्राहकों को आ रही समस्या की शिकायत करते हुए लालबाग कैपर रोड/ बाल्मिकी मार्ग पर टॉयलेट बनवाने की मांग की 4.बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के सामने वाले चौराहे पर ट्रैफिक लाइट लगवाने की मांग की 5. नाजा मार्केट लालबाग के व्यापारियों की पीने वाले पानी, मार्केट की सफाई और पार्किंग की समस्या के समाधान का पत्र दिया प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी, नाजा मार्केट के अध्यक्ष जगजीत सिंह राखड़ा, महामंत्री जीवेश उपाध्याय ,बादशाह नगर के महामंत्री आशीष गुप्ता, लोहिया मार्केट के महामंत्री विक्की सिंह मौजूद थे संजय गुप्ता

शताक्षी चौहान महाराणा प्रताप सेना की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी महिला प्रकोष्ठ बनी

आप सभी क्षेत्रवासियों एंव ग्रामवासियों को नवरात्र कि हार्दिक शुभकामनाएं। सैदपुर द्वितीय से जिला पंचायत उम्मीदवार 🙏.मंजीत सिंह भैया 🙏

प्रदेश में धान क्रय का कार्य तेजी से चल रहा है। अभी तक 1,04,400 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, पिछले साल इसी समय में 11,988 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। मुख्यमंत्री आज शाम प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों से धान खरीद की समीक्षा करेंगे : उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल

<no title>समस्त देश-वासियों, प्रदेश-वासियों और नगर-वासियों को "शुभ-नवरात्रि" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका दिग्विजय सिंह ‘देव’ “प्रदेश अध्यक्ष- समाजवादी छात्र सभा” ज़ीशान अहमद रज़वी “वरिष्ठ नेता- समाजवादी पार्टी, कानपुर नगर”

आज समाजवादी पार्टी के शानदार एवं संघर्षशील नेता,हमेशा गरीबों एवं किसानों के हक की आवाज़ उठाने वाले,#श्री_अतुल_प्रधान_जी हमारे भाई चाँद सिद्दीकी पार्षद जानकीपुरम आवास पर आये जिनसे हाथरस कांड समेत विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई एवं मेरे समाजवादी सोशल मीडिया कार्यालय आये उन्होंने पूरा कार्यालय देखा और बधाई दी । #रवि_यादव #लखनऊ_उत्तर_विधानसभा_172, #पूर्व_प्रदेश_सचिव(#लोहिया_वाहिनी)

दिनांक 18 तारीख को उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब निकट हजरतगंज में आप सादर आमंत्रित हैं आपका अपना राजवर्धन सिंह परमार राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप सेना

आप को और आप के पूरे परिवार को नवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई। मां भवानी की कृपा आप पर और आप के पूरे परिवार पर सदैव बनी रहे। आप अपने जीवन में अनन्त उचाईयो को प्राप्त करे। जय मां भवानी 🚩🚩 - आदर्श प्रताप सिंह प्रदेश हिन्दू समर्थन अध्यक्ष (BJP)

सभी देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyNavratri जग लाल यादव पार्षद फैजुल्लागंज वार्ड सेकंड

सभी देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyNavratri

सभी देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं। आपका अपना हितेंद्र चौधरी लोकबंधु सैनिक

सभी देशवासियों को नवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyNavratri रामगोविंद चौधरी ( नेता प्रतिपक्ष उoप्रo)

मुबारक हो शोएब आफताब भाई NEET (National Eligibility cum Entrance Test) 2020 की परिक्षा के 720 अंक में से 720 अंक प्राप्त करके इस साल NEET में टॉप करने के लिए! बहुत-बहुत बधाई आपका अपना सैयद हमजा

राज्य सरकार द्वारा 17 अक्टूबर से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का अभियान 'मिशन शक्ति' के नाम से प्रदेश में चलाया जाएगा : उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल जिलाधिकारियों को, मंडल आयुक्तों को, पुलिस आयुक्तों को, पुलिस अधीक्षकों को, सभी अधिकारियों और महिला एवं बाल कल्याण से जुड़े सभी विभागों के समन्वय की एक समिति बना दी गई है, यह अभियान 180 दिन चलेगा : उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल

ईश्वर से मेरी प्रार्थना है , मा. नेता जी जल्द ही स्वस्थ हो जाएं , सभी समाजवादियों की दुवाएं नेता जी के साथ हैं ! आपका अपना विनीत यादव युवा नेता समाजवादी पार्टी गाजीपुर

<no title>समाजवादी साथी, मुलायम सिंह यादव यूथ विग्रेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव दुबे जी की तेरहवी संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर पवित्र आत्मा की शांति हेतु प्रभु से प्रार्थना की !! जिलाध्यक्ष जय सिंह जयन्त, पूर्व राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी कुलदीप सिंह यादव “एड़वोकेट”, पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड नागेंद्र सिंह

जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं नवा भगवान श्री कृष्ण प्रार्थना है कि आप अपने माता-पिता के कुलदीप बने और जीवन में खूब तरक्की करें

जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना संपादक युवाओं की खबर हिंदी दैनिक समाचार पत्र लखनऊ

अंतिम प्रणाम! स्वर्गीय रामविलास पासवानजी के अंतिम दर्शन कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।साथ ही उनके पुत्र चिराग़ पासवान एवं अन्य परिवारजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएँ साझा की। ईश्वर उनके शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। आपका अपना राजवर्धन सिंह परमार राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप सेना

<no title>सम्पूर्ण क्रांति के जनक , भारत रत्न, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर शत -शत नमन ! रामगोविंद चौधरी (नेता प्रतिपक्ष उoप्रo )

सम्पूर्ण क्रांति के जनक , भारत रत्न, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की पुण्यतिथि पर शत -शत नमन ! आपका अपना हितेंद्र चौधरी लोकबंधु सैनिक

भारत देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री के छोटे भाई श्री प्रह्लाद मोदी जी का YSS कार्यक्रम में लखनऊ आगमन पर स्वागत और वार्ता का अवसर आज प्राप्त हुआ। अनेक बिंदुओं पर उनसे चर्चा हुई। आपका अपना शताक्षी चौहान

बस्ती,युवाओं की खबर । सदर विधायक दयाराम चौधरी ने मंगलवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के ग्राम कटरा बुजुर्ग में 12.13 लाख से निर्मित सीसी रोड सड़क का लोकार्पण किया।

जन्मदिन की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं आपका अपना जितेंद्र यादव संपादक युवाओं की खबर लखनऊ

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य आदरणीय संजय भाई जोशी जी से मुलाकात एवं आशीर्वाद प्राप्त करते हुए महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुचिता राज सिंह