मनकामेश्वर महिला सिलाई केन्द्र शुरू - महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महंत देव्यागिरी ने की पहल - विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर किया गया उद्घाटन लखनऊ 17 सितम्बर। हिंदू धर्म में ब्रह्मांड के दिव्य वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा को समर्पित विश्वकर्मा जयंती, डालीगंज के प्रतिष्ठित मनकामेश्वर मंदिर में बिलकुल अलग अंदाज में मनायी गई। वहां मठ-मंदिर की महंत देव्यागिरी की अगुआई में महिला सशक्तिकरण के लिए मनकामेश्वर महिला सिलाई केन्द्र का उद्घाटन किया गया।