Skip to main content
शहीद को श्रद्धान्जली एवं कैन्डल मार्च में युवाओ ने लिया हिस्सा. जौनपुर जिले के सिरकोनी ब्लाक मे रहने वाले जिलाजीत यादव 12 अगस्त को जम्मू काश्मीर में आतंकवादियो से मुठभेड करते हुए शहीद हो गये ...अभी इनकी आयु अभी मात्र 26 वर्ष थी... 14 अगस्त को जब उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर पहुचा तो जन सैलाब उमड पडा तथा उनके सम्मान मे हज़ारो की संख्या में लोगो ने पहुचकर जिलाजीत के शहादत को नमन किया तथा सम्पूर्ण राजकिय सम्मान के साथ अन्तिम विदाई कर दी गयी ...वह बहुत ही भावुक पल था जब जिलाजीत का 10 महिने का बच्चा उनके पार्थिव शरीर को नमन पहुचा तो सभी की आंख नम हो गयी.... आज आनापुर मछलीशहर जौनपुर मे शहीद जिलाजीत यादव के यादो मे हाज़ारो युवाओ ने कैन्डल मार्च निकाला तथा शहीद को नम आँखो से श्रद्धांजलि अर्पित किया.... जिसका समापन मछलीशहर शहिद स्मारक पर किया गया..... जिसका आयोजन अजीत यादव (ARMY), मनोहरलाल यादव (ARMY) के नेतृत्व मे किया गया तथा कैन्डल मार्च की समाप्ति पर युवाओ को सम्बोधित करते हुए मन्गला गुरु ने कहा की देश के लिये शहीद होने वाले युवाओ को सरकार के द्वारा सम्मान तथा परिवार की सम्पुर्ण मदद