कोरोना वारियर्स निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न: युवाओ की ख़बर मछलीशहर, जौनपुर जिलाधिकारी की पहल पर कोरोना मुक्त रहे हमारा शहर के क्रम में गुरुवार को कोरोना वारियर्स निगरानी समिति की बैठक पूरानंदलाल,कृपा शंकर नगर,अलवियाना वार्ड की बैठक नगर पंचायत कार्यालय में आहूत की गई।जिसमें कोविड-19 के बचाव हेतु गहन बिचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कोविड-19 की दृष्टिगत रखते हुये निगरानी समिति के सदस्यों से अपील किया कि सभी अपने अपने वार्ड को सुरक्षित रखे एवं स्वयं भी सुरक्षित रहें।बाहर से आने वालों पर विशेष ध्यान रखें।उनका चिन्हीकरण करायें।कोरोना पाजिटिव व्यक्ति वाले क्षेत्रों को भी बराबर निगरानी कराने में सहयोग दें।प्रत्येक वार्डों की रोस्टर के अनुसार सेनेटाइजेशन,ना लियो की सफाई,फागिंग का कार्य वृहद स्तर पर कराया जाय।कूडा कलेक्सन में भी सहयोग करें।इस अवसर पर नगर पंचायत लिपिक मुस्ताक खां,प्रवेश कुमार सिंह,मनोज कुमार सहित उक्त सभी वार्डो के कोरोना वारियर्स उपस्थित थे।