*ब्रेकिंग/आमारा जौनपुर* *गांव गांव चौपाल लगाकर पाल/बघेल समाज को कर रहे हैं जागरूक - शेफर्ड धामू पाल* आज दिनांक 19 अगस्त 2020 को ग्रामसभा अमारा मछलीशहर जौनपुर में पंकज पाल प्रधान पद प्रत्याशी एवं सोनू पाल जी के नेतृत्व में शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। *बैठक की अध्यक्षता आदरणीय बाबूलाल पाल जी ने किया।* बैठक को संबोधित करते हुए शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड धामू पाल जी ने कहां कि समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए शिक्षकों के हथियार को अपनाना पड़ेगा ,अपने बच्चों को शिक्षित करना पड़ेगा और उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को आने वाले प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ले और मैदान में उतरें तभी यह राजनीतिक पार्टियां आपकी ताकत को समझेंगी तभी आपको राजनीतिक हिस्सेदारी मिलेगी जितनी भी सारी पार्टियां हैं आपके समाज को तेजपत्ते की तरह इस्तेमाल करने का काम करते हैं। जिस प्रकार तेजपत्ते का प्रयोग खाने मे स्वाद बढाने के लिये होता है बाद में उसको निकाल कर फ़ेक दिया जाता है उसी प्रकार चुनाव मे राजनितीक पार्टिया पाल बघेल समाज को सिर्फ़ चुनाव के समय वोट के लिये याद करती है उसके बाद भूल जाती है संगठन का विस्तार भी किया गया जिसमें पंकज पाल जी को ब्लाक कार्यकारिणी में शामिल किया गया । बाबूलाल पाल जी को ग्राम सभा अमारा के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया। बैठक का संचालन आदरणीय राम मूर्ति पाल जी ने किया। *बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे पंकज पाल जी राकेश पाल जी सुनील कुमार पाल जी सोनू पाल जी लक्ष्मीकांत पाल जी राम लगन पाल जी बबलू पाल जी तारा सिंह पाल जी सूर्यमनि पाल जी हरकेश पाल जी अखिलेश पाल जी विजय पाल जी विवेक पाल जी अजीत पाल जी रमेश पाल जी आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।*