#छात्र_विरोधी_भाजपा_सरकार! #छात्र_एकता_जिंदाबाद। #2022_दूर_नहीं_हम_आईना_दिखा_कर_मानेगे। Akhilesh Yadav जी की समाजवादी सरकार में छात्र छात्राओं के सम्मान में लैप्टॉप दिए गया। दूसरी तरफ़ भाजपा की सरकार उनके सम्मान के साथ साथ उनका हक़ भी छिन लिया। #जंगलराज 2022 दूर नहीं हम आइना दिखा कर मानेगे। #टीडी_कॉलेज_कुंवर_सिंह के छात्र नेताओं पर भाजपा की तानाशाही सरकार के दबाव में प्रशासन ने छात्रों को हिरासत मे लेकर पिटाई कर अपने तानाशाही का परिचय दिया है। छात्र शांतिपूर्वक अपनी बात रखने के लिए CM योगी से मिलना चाहते थे। छात्र नेताओ ने छात्रों की #फ़ीस, #परीक्षा, #युवाओं_के_रोजगार और #किसानों_के_बाढ़_राहत जैसे आदि मुद्दों पर अवगत कराने निकले थे। विकेश सिहं उर्फ सोनू सिंह नगर विधान सभा बलिया समाजवादी पार्टी । विशाल यादव अमित सिंह आनंद विक्रम सिंह राहुल यादव परवीन सिंह रितेश पांडे रिशु पांडे धनंजय यादव आदि छात्रघायल हुए