Skip to main content
आज गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी Axn एस के सिन्हा व JE एन के मारकंडे जी ने तुलसी निकेतन मैं जगह जगह जाकर पूरी कॉलोनी का निरीक्षण किया व कर्मचारियों को सफाई करवाने का निर्देश भी दिया साथ में निवासियों को आश्वासन दिया कि प्राधिकरण हर तरह से कालोनी सहयोग करने को तैयार है व छूटे हुए नाले का भी स्टिमेट वना दिया है एवंम सिविर की सफ़ाई भी सुनिश्चत की जाएगी जिसमें उपस्थित रहे विजय रावत जी (महानगर स्वच्छता अभियान संयोजक)व नगर सेवक (पार्षद)विनोद कसाना जी आनंद गौतम ,प्रमोद कसाना जी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण सुपरवाइजर, व चंचल सुपरवाइजर ठेकेदार भी साथ में रहे।