(युवा एवं तेज़ तर्रार नेता फार्मानुल हक़ हुसैन गंज विधान सभा बने) फतेहपुर समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश एवम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी के अनुमोदन से ग्राम ऐरायां सादत निवासी फार्मानुल हक को हुसैन गंज विधान सभा का अध्ययन मनोनित किया है l