Skip to main content
*"Safe blood saves life" दिनांक 14 जून 2020 विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन की मुहिम के तहत लक्ष्मी फाउंडेशनं ब्लड बैंक पर अपने अनुज भ्राता उपेंद्र यादव एवं यादव महासभा पदाधिकारियों संग जाकर रक्तदान किया।* *समस्त देशवासियों को विश्व रक्तदान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।* *विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ० अवधेश यादव एवं पदाधिकारियों ने रक्तदान कर रक्तदान की मुहिम को आगे बढ़ाया। जिलाध्यक्ष डॉ० अवधेश यादव एड० ने कहा कि विश्व रक्तदान दिवस, पर हम सब ये संकल्प लें कि बीमार, दुर्घटना में घायल या जरूरतमंद किसी भी व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर जरूर रक्तदान करेंगे एवं दूसरों को प्रेरित भी करेंगे। अंत में जिलांध्यक्ष जी ने सभी रक्तवीरों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।* *इस अवसर पर यादव महासभा के संरक्षक अश्वेन्र्द सिंह यादव, जिला प्रवक्ता नरेंद्र प्रताप यादव, उपेंद्र यादव, पोपेंद्र यादव, जिला महासचिव ऋषभ यादव, विपिन यादव, अर्जुन चौधरी, अमित गुप्ता जी संयोजक एस०ए० ब्लड डोनेशन क्लब / भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं विकास पालीवाल जी एस०ए० ब्लड डोनेशन क्लब, हेमंत जी आदि लोग उपस्थित रहे।*

