Skip to main content
चीन के खिलाफ फूटा गुस्सा,मिठवल में नारेबाजी कर चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला,,, *रामनाथ चौरसिया की रिपोर्ट-* बासी (मिठवल)। लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की शहादत पर पूरे देश में गम और गुस्से का आलम है। यहां हुई झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए। जनपद सिद्धार्थ नगर के मिठवल बाजार में भाजपा कार्यकर्ता मलेश्वर बाबा हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री बाबा विष्णु गिरी राम गोपाल चौरसिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मांग की है,कि शहीदों का बदला लिया जाए। इसके साथ ही चीन के सामान का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया,साथ ही दो मिनट का मौन रखा गया। शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठवल बाजार में चीन का पुतला फूंका। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री बाबा विष्णु गिरी ने कहा कि चीन ने कायरता का परिचय देते हुए निहत्थे सैनिकों पर अचानक हमला बोल दिया। जिसमें देश के 20 सैनिक शहीद हो गए है। उन्होंने शहीदों का बदला लेने की मांग की। साथ ही चीन से व्यापारिक तथा सामाजिक संबंध खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने पहले भी चेताया था कि भारत के लिए चीन ही सबसे बड़ा खतरा है। इस अवसर पर बाबा विष्णु गिरी मलेश्वर बाबा राम गोपाल चौरसिया उदय प्रताप गिरी दीपचंद चौरसिया दिनेश तिवारी राकेश कुमार श्री नाथ तिवारी आदि मौजूद रहे।