आज दिनांक 15 जून 2020 को डालीगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डालीगंज बाजार के अंतर्गत एक एक दुकान पर जाकर 16 जून 2020 से दोनों साइड की दुकाने खुलने की सूचना से अवगत कराया साथ ही दुकान खोलने से संबंधित दिशानिर्देशों जिसमें विशेषकर दुकान का सामान नाली के अंदर रहेगा और गाड़ी को खड़े करने के लिए विशेष ध्यान रखना पड़ेगा साथ ही लोडिंग अनलोडिंग का टाइम 12:30 से 3:00 होगा पर विशेष बातों का ध्यान रखते हुए डालीगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारीगणों ने दुकान दुकान जाकर दौरा कर सभी व्यापारियों को सजग किया! डालीगंज व्यापार मंडल पंजीकृत लखनऊ *अध्यक्ष* गोपाल कृष्ण अग्रवाल *वरिष्ठ_उपाध्यक्ष* संजय सोनकर *वरिष्ठ_महामंत्री* राकेश कुमार अग्रवाल *महामंत्री* आशु अग्रवाल जितेदृ कुमार गुप्ता वीर कुमार जैन *सदस्य* नंदू मिश्रा *मीडिया_प्रभारी* पारस जैन एडवोकेट