वरिष्ठ समाजसेवी अपर्णा बिष्ट यादव जी ने आज हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सैनिटाइजर मशीन लगवाई on June 28, 2020
जनपद बुलंदशहर में लोक दल कार्यकर्ताओं के साथ गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकदल हितेंद्र चौधरी इस अवसर पर लोकदल के जिला अध्यक्ष चौधरी महासचिव राजू सोलंकी ज्ञानेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष बसंत चौधरी नगर अध्यक्ष कलुआ प्रधान छात्र नेता कार्तिक गिरिराज लोकसभा अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी और कार्यकर्ता मौजूद थे on June 26, 2020
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने प्रदेशवासियों सपा कार्यकर्ताओं के नाम जारी की अपील इस अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद एसआरएस यादव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी भी रहे मौजूद on June 26, 2020
डा विजय यादव उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी मथुरा को निर्विरोध रूप से पशु चिकित्सा संघ का अध्यक्ष चुना गया बहुत बहुत बधाई। आपका अपना मनोज सिंह यादव on June 25, 2020
कैबिनेट मंत्री विधि एवं न्याय श्री बृजेश पाठक जी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार on June 25, 2020
सपा नेता की तेरही मैंपहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री आदरणीय शिवपाल सिंह यादव on June 24, 2020
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नरेश उत्तम पटेल जी प्रदेश अध्यक्ष के अनुमोदन से विजय यादव को जिला सचिव समाजवादी पार्टी लखनऊ बनाया गया है मनोनयन पत्र देते हुए जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत एवं महासचिव शब्बीर खान विजय यादव के मनोनयन की खबर सुनते ही बख्शी तालाब क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और सब कार्यकर्ताओं ने बधाई देना शुरू कर दिया on June 24, 2020
संतोष कुमार यादव बांगरमऊ उपचुनाव एवं जनपद उन्नाव का प्रभारी बनाए जाने के लिए राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय चौधरी अजीत सिंह जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयंत चौधरी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मसूद अहमद जी को हृदय से आभार एवं धन्यवाद on June 24, 2020
IAS श्री राज कमल यादव जी ( विशेष सचिव आयुष विभाग ) उत्तर प्रदेश द्वारा लोहिया संस्थान विजय श्री फाउंडेशन (प्रसादम सेवा ) में आकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया । साथियों श्री राजकमल यादव जी का आशीर्वाद इस सेवा संगठन को प्राप्त है आप के माध्यम से हर संभव मदद कर इस पुनीत एवं मानवीय सेवा मिशन को आगे बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया जाता है आप जैसे सार्थक ऊर्जावान सेवादार साथी इस संगठन का मनोबल है । आपके माध्यम से तीमारदारों की सेवा हेतु कोविड19 महामारी से बचाव हेतु लोगों के लिए आयुष विभाग का बना काढ़ा उपलब्ध कराया गया , अब इस काढ़े की सेवा के माध्यम से प्रतिदिन दूरदराज से आए हुए तीमारदारों की सेवा कर उन्हें कोविड 19 महामारी से बचाव हेतु सार्थक प्रयास किया जाएगा । IAS श्री राजकमल यादव जी को सम्मानित करते हुए लोहिया संस्थान से बड़े भाई संयुक्त निदेशक श्री संजय सिंह जी,फ़ूड मैन विशाल सिंह on June 20, 2020
(युवा एवं तेज़ तर्रार नेता फार्मानुल हक़ हुसैन गंज विधान सभा बने) फतेहपुर समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष विपिन सिंह यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देश एवम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल जी के अनुमोदन से ग्राम ऐरायां सादत निवासी फार्मानुल हक को हुसैन गंज विधान सभा का अध्ययन मनोनित किया है l on June 20, 2020
चीन के खिलाफ फूटा गुस्सा,मिठवल में नारेबाजी कर चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला,,, *रामनाथ चौरसिया की रिपोर्ट-* बासी (मिठवल)। लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की शहादत पर पूरे देश में गम और गुस्से का आलम है। यहां हुई झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए। जनपद सिद्धार्थ नगर के मिठवल बाजार में भाजपा कार्यकर्ता मलेश्वर बाबा हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री बाबा विष्णु गिरी राम गोपाल चौरसिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मांग की है,कि शहीदों का बदला लिया जाए। इसके साथ ही चीन के सामान का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया,साथ ही दो मिनट का मौन रखा गया। शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठवल बाजार में चीन का पुतला फूंका। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री बाबा विष्णु गिरी ने कहा कि चीन ने कायरता का परिचय देते हुए निहत्थे सैनिकों पर अचानक हमला बोल दिया। जिसमें देश के 20 सैनिक शहीद हो गए है। उन्होंने शहीदों का बदला लेने की मांग की। साथ ही चीन से व्यापारिक तथा सामाजिक संबंध खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने पहले भी चेताया था कि भारत के लिए चीन ही सबसे बड़ा खतरा है। इस अवसर पर बाबा विष्णु गिरी मलेश्वर बाबा राम गोपाल चौरसिया उदय प्रताप गिरी दीपचंद चौरसिया दिनेश तिवारी राकेश कुमार श्री नाथ तिवारी आदि मौजूद रहे। on June 19, 2020
#_लव_गुप्ता_को_उत्तर_प्रदेश_उद्योग_व्यापार_संगठन का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त का मनोनयन पत्र देते हुए जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता कन्हैया जी मनोनयन होने पर सनी गुप्ता जितेन सिंह यादव सहित अनेक पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है on June 19, 2020
महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने अखिलेश चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यवाहक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी उत्तर प्रदेश महाराणा प्रताप सेना को राष्ट्रीय प्रवक्ता युवा बनाया है उनके मनोनयन पर प्रियांशी पांडे सुमित सिंह राजा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष लखीमपुर खीरी संजय गुप्ता कन्हैया मऊ जिला अध्यक्ष शिवम सिंह ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं on June 19, 2020
गलवान वैली में शहीद हुए वीर जवानों को शत शत नमन आपका अपना हितेन चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकदल on June 17, 2020
उपदेश सिंह माधवगंज ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं महाराणा प्रताप सेना के इनके मनोनयन पर महाराणा प्रताप सेना के जिला अध्यक्ष आशीष सिंह राजा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव प्रियांशी पांडे जिला अध्यक्ष लखीमपुर खीरी संजय गुप्ता कन्हैया जी ने सहित कई पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी है on June 15, 2020
महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार के निर्देश पर आज प्रदेश अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह जी ने आज रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह जी को पत्र लिखा है कि लखनऊ में महाराणा प्रताप सेना को कार्यालय आवंटित किया जाए on June 15, 2020
आज दिनांक 15 जून 2020 को डालीगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डालीगंज बाजार के अंतर्गत एक एक दुकान पर जाकर 16 जून 2020 से दोनों साइड की दुकाने खुलने की सूचना से अवगत कराया साथ ही दुकान खोलने से संबंधित दिशानिर्देशों जिसमें विशेषकर दुकान का सामान नाली के अंदर रहेगा और गाड़ी को खड़े करने के लिए विशेष ध्यान रखना पड़ेगा साथ ही लोडिंग अनलोडिंग का टाइम 12:30 से 3:00 होगा पर विशेष बातों का ध्यान रखते हुए डालीगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारीगणों ने दुकान दुकान जाकर दौरा कर सभी व्यापारियों को सजग किया! डालीगंज व्यापार मंडल पंजीकृत लखनऊ *अध्यक्ष* गोपाल कृष्ण अग्रवाल *वरिष्ठ_उपाध्यक्ष* संजय सोनकर *वरिष्ठ_महामंत्री* राकेश कुमार अग्रवाल *महामंत्री* आशु अग्रवाल जितेदृ कुमार गुप्ता वीर कुमार जैन *सदस्य* नंदू मिश्रा *मीडिया_प्रभारी* पारस जैन एडवोकेट on June 15, 2020
*"Safe blood saves life" दिनांक 14 जून 2020 विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर अमर उजाला फाउंडेशन की मुहिम के तहत लक्ष्मी फाउंडेशनं ब्लड बैंक पर अपने अनुज भ्राता उपेंद्र यादव एवं यादव महासभा पदाधिकारियों संग जाकर रक्तदान किया।* *समस्त देशवासियों को विश्व रक्तदान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।* *विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ० अवधेश यादव एवं पदाधिकारियों ने रक्तदान कर रक्तदान की मुहिम को आगे बढ़ाया। जिलाध्यक्ष डॉ० अवधेश यादव एड० ने कहा कि विश्व रक्तदान दिवस, पर हम सब ये संकल्प लें कि बीमार, दुर्घटना में घायल या जरूरतमंद किसी भी व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर जरूर रक्तदान करेंगे एवं दूसरों को प्रेरित भी करेंगे। अंत में जिलांध्यक्ष जी ने सभी रक्तवीरों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।* *इस अवसर पर यादव महासभा के संरक्षक अश्वेन्र्द सिंह यादव, जिला प्रवक्ता नरेंद्र प्रताप यादव, उपेंद्र यादव, पोपेंद्र यादव, जिला महासचिव ऋषभ यादव, विपिन यादव, अर्जुन चौधरी, अमित गुप्ता जी संयोजक एस०ए० ब्लड डोनेशन क्लब / भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवं विकास पालीवाल जी एस०ए० ब्लड डोनेशन क्लब, हेमंत जी आदि लोग उपस्थित रहे।* on June 14, 2020
विश्व रक्तदान दिवस की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं आप लोग अधिक से अधिक रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाएं आपका अपना हर्षिल पाठक अविरल युवा समाजसेवी on June 14, 2020
ग्राम-पकड़ी,बूथ संख्या-379,जरवल,बहराइच में आयोजित 'परिवार सम्पर्क अभियान' कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता को #COVID19 से बचाव हेतु मॉस्क एवं सैनिटाइजर वितरित करते माननीय सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा on June 13, 2020
देश के यश्श्वी रक्षामंत्री मा० राजनाथ सिंह मा० गोपाल जी मा० कौशल किशोर जी मा० नीरज सिंह जी मा०मुकेश शर्मा जी मा० नीरज बोरा जी के आशीर्वाद से उत्तर विधान सभा मंडल 5 अध्यक्ष किसान मोर्चा आदरणीय प्रमोद सिंह जी साथ आदरणीय संतोष मिश्रा मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा, आदरणीय देश बंधु दिक्षित जी और मैं देवेश मिश्रा मीडिया प्रभारी , अमित शुक्ला V.H.P बजरंगदल प्रखंड सयोंजक अभिषेख सिंह युवा वाहिनी उपाध्यक्ष एवं L.U छात्र नेता, रचित ठाकुर युवा नेता, और अनेक मित्रो के साथ से मास्क बांटा गया जय भाजपा 🚩🚩🚩🚩🙏🏻🙏🏻🚩🚩🚩 on June 13, 2020
#भरत__वाधवानी जी को समाजवादी पार्टी लखनऊ व्यापार सभा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं इनके मनोनयन पर कई व्यापारियों ने इन्हें फूल माला पहनाकर के स्वागत किया है on June 13, 2020
उत्तर प्रदेश की आज की सबसे बड़ी खबर यूपी पुलिस की इमरजेंसी सर्विस यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर एक मैसेज भेज कर योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 50 अलग-अलग जगहों पर धमाके करने की धमकी दी गई है। जिसमें यूपी 112 की बिल्डिंग भी शामिल है। मैसेज में आगे लिखा है कि हम पूरी यूपी में धमाके करेंगे और सरकार देखती रह जाएगी इस धमकी भरे मैसेज के बाद मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वाड ने चेकिंग की है।और मुख्यमंत्री आवास के अगल-बगल के वीआईपी इलाके में भी सघन चेकिंग शुरू हो गई है on June 12, 2020
करोना को हराने के लिए अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं सोशल डिस्टेंसिंगका पालन करें बार-बार हाथों को सैनिटाइज करें और सामान खरीदते समय 2 मीटर की उचित दूरी बनाए रखें आवश्यक होने पर घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकले आपका अपना हरसल पाठक अविरल युवा समाजसेवी on June 12, 2020
उत्तर प्रदेश के #माननीय_मुख्यमंत्री_योगी_आदित्यनाथ जी महाराज के आदेश पर आज हमारे #ग्राम_सभा__कारो में इस #करोना जैसी भयंकर #महामारी में #बाहर से आए हुए #सभी_प्रवासी लोगो को #पुरे_एक_महीने तक का खाने की #टोटल_सामग्री वितरित कराया गया जिसमें गरीबो के मशीहा #बर्तमान प्रधान मा काली कान्त राय जी #लेखपाल_साहब एव #राजस्व_टीम के #अधिकारीयो समेत #प्रशासन के लोग भी मौजूद और आपका अपना बी डी सी प्रत्याशी मंटू भाई on June 12, 2020
करोना से बचने के लिए अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी बनाए रखें कोई भी सामान हाथ खरीदते समय 2 मीटर की दूरी का पालन करें आपका अपना राजू सिंह प्रमुख जिला अध्यक्ष छपरा बिहार महाराणा प्रताप सेना on June 12, 2020
करोना से लड़ने के लिए अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें और सामान खरीदते हुए 2 मीटर की दूरी का पालन करें आपका अपना प्रमोद चौधरी मंडल अध्यक्ष आगरा लोकदल on June 12, 2020
युवाओं की खबर महाराणा प्रताप सेना के प्रमुख जिला अध्यक्ष छपरा बिहार राजू सिंह ने आज अपने छपरा के गौशाला के अध्यक्ष जी को प्रत्येक महीने 25 सौ रुपए का चेक प्रदान करते हुए on June 10, 2020
महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर महाराणा प्रताप सेना के लखीमपुर खीरी के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता कन्हैया जी अप्रैल मई-जून की फीस माफ किए जाने के संबंध में और व्यापारिक समस्याओं को लेकर के जिलाधिकारी लखीमपुर खीरी शैलेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया जिस में मुख्यतः प्राइवेट स्कूलों को 3 माह की फीस ना लिए जाने का अनुरोध किया गया यह जानकारी महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह ने दी है on June 10, 2020
गौरव सिंह उत्तर प्रदेश महामंत्री युवा महाराणा प्रताप सेना को ढेर सारी शुभकामनाएं आप जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार जय महाराणा जय श्री महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह नियुक्ति प्रभारी प्रियांशी पांडे सहित महाराणा प्रताप सेना के सभी पदाधिकारी जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं on June 10, 2020