आज दिनांक ३० मई २०२० दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व पूर्व कैबिनेट मन्त्री मा. अरविन्द कुमार सिंह “गोप” जी ने जनपद बाराबंकी के विभिन्न क्षेत्रों में लाकडाउन के शुरुआती दौर से ही ज़रूरतमन्दों को खाद्यान्न किट , लंच पैकेट, मास्क एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियों के वितरण हेतु चलाये जा रहे व्यापक सेवा अभियान के क्रम में आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न शहरों से अपने घर वापस जा रहे लोगों को लंच पैकेट एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर मा. गोप जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री मा. अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोरोना आपदा के इस दौर समाजवादियों ने पूरी शिद्दत के साथ प्रदेश भर में ज़रूरतमन्दों की मदद करने का काम किया है, देवा और महादेवा की पावन सरज़मीं बाराबंकी के हमारे साथियों ने क़ौमी एकता की मिसाल के रूप में देश भर ख्यातिप्राप्त इस जनपद का नाम और बुलन्द किया है। लाकडाउन के शुरुआती दिनों से ही बाराबंकी के समाजवादियों सहित अन्य तमाम शहरवासियों ने जिस प्रकार अनवरत सेवा कार्य किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाये कम है। मा. गोप जी ने कहा कि इस आपदा से निपटने में सरकार की कमजोर तैयारी एवं नीतियों की वजह से प्रवासी मज़दूरों को जो मुश्किलें झेलनी पड़ी हैं उसको शब्दों में बयान कर पाना संभव नहीं है, राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये मा.गोप जी ने कहा कि जिस प्रकार विपक्ष में रहते हुये मा. अखिलेश जी ने आपदा के दौरान पीड़ितों की खुलकर हर प्रकार से सहायता की है वो सरकार के लिये सबक़ है। मा. गोप जी ने सभी समर्थकों एवं सहयोगियों से अपील करके हुये कहाकि ये समय राजनीति का नहीं है, संकट के इस समय में हम सभी अपने आसपास परेशान लोगों की मदद के लिये दिल खोलकर आगे आयें, इस मुश्किल समय में बाराबंकी जनपद के लोगों के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुये कहाकि हम सबको मिलकर राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सेवा कार्य एवं क़ौमी एकता की मिसाल क़ायम रखने की गौरवशाली परम्परा को क़ायम रखना है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, नसीम कीर्ति, मा. गोप जी के सुपुत्र अविरल कुमार सिंह सभासद ताज बाबा राईन, आदर्श व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता "बब्बी" सभासद मोहम्मद तैय्यब बब्बू, सभासद मोहम्मद नईम, सभासद मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, सभासद मुजीबुद्दीन अंसारी, वरिष्ठ सपा नेता नसीम कीर्ति, सलमान सल्लू, हाज़ी जाहिद, ताज मोहम्मद राईन, सगीर राईन, सलमानी समाज के जिलाध्यक्ष हफ़ीज़ सलमानी, वैस सलमानी, अल्ताफ भाई सीसे वाले, रियाज़ राईन, खुरशेद राईन, सरताज़ राईन, ताहिर भाई, अकबर अली राईन, चांद राईन, सलीम राईन, फ़रहान तैय्यब, आफान तैय्यब, मोहम्मद सैफ ताज, जावेद राईन, अम्मार किंग, आशिक़ राईन, अल्ताफ राईन, अरमान राईन, विनय वर्मा सहित काफ़ी संख्या में लोगों ने मौजूद रहकर सेवाकार्य में योगदान दिया।