Posts

महाराणा प्रताप सेना हरदोई के युवा जिला अध्यक्ष आशीष सिंह राजा के अगुवाई में महाराणा प्रताप सेना के पदादिकरियो ने लखनऊ चुंगी चौकी इंचार्ज राहुल सिसोदिया व टीम को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया है। सम्मान करने में महामंत्री अभिषेक सिंह नानू कोषाध्यक्ष रजत सिंह नगर अध्यक्ष विशाल और सलमान मौजूद रहे।

घर में रहें सुरक्षित रहें लॉक डाउन के नियमों का पालन करें और अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोना ना भूलें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क लगाकर के ही आवश्यकता हो तो घर से निकले समीर श्रीवास्तव प्रोपराइटर रनवे फैशन हाउस एंड शो निदेशक

महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार के निर्देश पर आज पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकारों को मास्क सैनिटाइजर और कलम देकर सम्मानित किया गया जिसमें महाराणा प्रताप सेना के सीतापुर के जिला अध्यक्ष युवा प्रबल प्रताप सिंह एवं युवाओं की खबर के संपादक राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव बृजेंद्र प्रताप सिंह युवा नेता अमन तिवारी देवेश मिश्रा ने वितरण कर लगभग 50 पत्रकारों का सम्मान किया

लोगो को भरपूर सम्मान दीजिए इसलिए नही की ये उनका अधिकार है बल्कि इसलिए क्योंकि , आप मे संस्कार है।। ( STAY HOME STAY SAFE ) आपका अपना कृष्णा कुमार

आज दिनांक ३० मई २०२० दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व पूर्व कैबिनेट मन्त्री मा. अरविन्द कुमार सिंह “गोप” जी ने जनपद बाराबंकी के विभिन्न क्षेत्रों में लाकडाउन के शुरुआती दौर से ही ज़रूरतमन्दों को खाद्यान्न किट , लंच पैकेट, मास्क एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियों के वितरण हेतु चलाये जा रहे व्यापक सेवा अभियान के क्रम में आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर विभिन्न शहरों से अपने घर वापस जा रहे लोगों को लंच पैकेट एवं अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर मा. गोप जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री मा. अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कोरोना आपदा के इस दौर समाजवादियों ने पूरी शिद्दत के साथ प्रदेश भर में ज़रूरतमन्दों की मदद करने का काम किया है, देवा और महादेवा की पावन सरज़मीं बाराबंकी के हमारे साथियों ने क़ौमी एकता की मिसाल के रूप में देश भर ख्यातिप्राप्त इस जनपद का नाम और बुलन्द किया है। लाकडाउन के शुरुआती दिनों से ही बाराबंकी के समाजवादियों सहित अन्य तमाम शहरवासियों ने जिस प्रकार अनवरत सेवा कार्य किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाये कम है। मा. गोप जी ने कहा कि इस आपदा से निपटने में सरकार की कमजोर तैयारी एवं नीतियों की वजह से प्रवासी मज़दूरों को जो मुश्किलें झेलनी पड़ी हैं उसको शब्दों में बयान कर पाना संभव नहीं है, राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अखिलेश यादव जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये मा.गोप जी ने कहा कि जिस प्रकार विपक्ष में रहते हुये मा. अखिलेश जी ने आपदा के दौरान पीड़ितों की खुलकर हर प्रकार से सहायता की है वो सरकार के लिये सबक़ है। मा. गोप जी ने सभी समर्थकों एवं सहयोगियों से अपील करके हुये कहाकि ये समय राजनीति का नहीं है, संकट के इस समय में हम सभी अपने आसपास परेशान लोगों की मदद के लिये दिल खोलकर आगे आयें, इस मुश्किल समय में बाराबंकी जनपद के लोगों के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुये कहाकि हम सबको मिलकर राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सेवा कार्य एवं क़ौमी एकता की मिसाल क़ायम रखने की गौरवशाली परम्परा को क़ायम रखना है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, नसीम कीर्ति, मा. गोप जी के सुपुत्र अविरल कुमार सिंह सभासद ताज बाबा राईन, आदर्श व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता "बब्बी" सभासद मोहम्मद तैय्यब बब्बू, सभासद मोहम्मद नईम, सभासद मोहम्मद आसिफ एडवोकेट, सभासद मुजीबुद्दीन अंसारी, वरिष्ठ सपा नेता नसीम कीर्ति, सलमान सल्लू, हाज़ी जाहिद, ताज मोहम्मद राईन, सगीर राईन, सलमानी समाज के जिलाध्यक्ष हफ़ीज़ सलमानी, वैस सलमानी, अल्ताफ भाई सीसे वाले, रियाज़ राईन, खुरशेद राईन, सरताज़ राईन, ताहिर भाई, अकबर अली राईन, चांद राईन, सलीम राईन, फ़रहान तैय्यब, आफान तैय्यब, मोहम्मद सैफ ताज, जावेद राईन, अम्मार किंग, आशिक़ राईन, अल्ताफ राईन, अरमान राईन, विनय वर्मा सहित काफ़ी संख्या में लोगों ने मौजूद रहकर सेवाकार्य में योगदान दिया।

#__उत्तर_प्रदेश_उद्योग_व्यापार_संगठन_लखीमपुर द्वारा लाक डाउन लगने के बाद जारी किए गए नियमों एवं गाइड लाइन से व्यापारियों को हो रही समस्याओं एवं कठिनाइयों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को दिया जिला अधिकारी महोदय ने व्यापारियों को हो रही कठिनाइयों एवं परेशानियों को तत्काल हल करवाने का आश्वासन दिया।

रोटी से ज्यादा पूण्य रोजगार देने से मिलता है-घनश्याम लोकदल के राष्ट्रीय सचिव ने सीएलसी जौनपुर के प्रयास को सराहा। केंद्र की महिला समूहों के द्वारा बने लगभग एक हजार मास्क खरीदा जौनपुर।किसी को रोटी देने से ज्यादा पूण्य उसे रोजगार दिलाने से मिलता है।आज चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर सीएलसी के महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे मास्क को खरीदकर अपार सन्तोष का अनुभव हो रहा है।अपने जनपद की इन महिला समूहों की आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी सभी की है।उक्त बाते लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे ने शुक्रवार को शहरी आजीविका केंद्र के महिला समूहों से लगभग एक हजार मास्क खरीदते समय कही । ग्राम नोकरा नेवढ़िया निवासी घनश्याम दुबे ने कहा कि महिलाओं से मास्क खरीदने का उद्देश्य यह है कि इस मास्क की बिक्री से इन महिलाओं को आर्थिक सम्बल मिलेगा तथा दूसरी तरफ हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के पास मास्क नही है,जरूरतमंद लोग जो मास्क खरीद नही पा रहे हैं, उनके दरवाजे दरवाजे पहुंच कर उन तक मास्क पहुंचाया जाएगा,यही चौधरी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने केंद्र में पंजीकृत केरारवीर समूह, राधारानी समूह,कृष्णा महिला समूह से लगभग एक हजार मास्क खरीदा।इस मौके पर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम,शैलेश दुबे,पुस्तक विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदयाल द्विवेदी,राधाकृष्ण शर्मा, शहरी आजीविका केंद्र की संचालक संस्था उद्योग विकास संस्थान के प्रदेश समन्वयक राजीव पाठक,उषा राय उपस्थित रहे।

धर्मन्द्र कुमार शाह को द्वारिका ( दिल्ली) का जिला अध्यक्ष महाराणा प्रताप सेना नियुक्त किया जाता है... आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं या जानकारी संगठन मंत्री प्रियांशी पांडे ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन आपका अपना गणेश यादव जनसेवक

*अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व विकास वीर यादव की रिपोर्ट* *समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव के नेतृत्व में हुई कार्यकर्ताओं की बैठक* *बैठक में देश मे चल रही कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी में लोगों की मदद को लेकर हुई चर्चा* भेलसर(अयोध्या)समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के निर्देशानुसार समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अंशुमान सिंह यादव के नेतृत्व में अयोध्या जिले जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं की एक बैठक विधान सभा रूदौली क्षेत्र के बाबाबाजार स्थित आवासीय रामसेवक यादव स्मारक विद्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में पूरे देश में चल रही वैश्विक महामारी कोरॉना से जनपदवासियों की किस प्रकार से मदद की जानी है तथा अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा यह संकल्प लिया गया कि हम सब का कर्तव्य है जो भी संभव है जरूरतमंद लोगो की मदद की जाए।समाजवादी नौजवान सभा जरुरतमंद लोगों की हर संभव मदद करेगा।समाजवाद का अर्थ भी यहीं है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद करना ही असली समाजवाद है।समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी टीम के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में जरूरतमन्दों की हर संभव मदद कर रहे हैं।यही नही समाजवादी नौजवान सभा के सभी पदाधिकारियों ने जब तक देश पर संकट है तब तक जरूरतमन्द व्यक्तियों की हर संभव मदद करने का संकल्प लिया है।समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अंशुमान सिंह यादव ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को सुविधा से वंचित नही रहने दिया जाएगा।उसकी हरसंभव मदद की जाएगी। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों की एक बैठक आहूत की गई।जिसमे सभी को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में जो भी जरूरमंद लोग हैं उनकी यथासम्भव मदद करें।बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रामू तिवारी,जिला उपाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद रावत,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार,जिला महासचिव अनिल कुमार यादव,जिला प्रवक्ता शैलेश कुमार गोस्वामी,प्रमुख महासचिव कमलेश कुमार यादव,जिला सचिव दिनेश कुमार,विधान सभा अध्यक्ष अभय सिंह,विधान सभा कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द यादव,विधान सभा कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह,विधान सभा मीडिया प्रभारी नीरज सिंह,विधान सभा मीडिया प्रभारी रोहित गौतम,विधान सभा सचिव सर्वेश कुमार रावत,विधान सभा सचिव धर्मजीत रावत,रूदौली ब्लाक उपाध्यक्ष राहुल यादव,मवई ब्लाक अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव,मवई ब्लाक उपाध्यक्ष सलमान खान सहित नौजवान सभा के समस्त पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्री गणेश यादव जी ने अपनी शादी की वर्षगांठ पर कोविड-19 परेशान निशक्त जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों की सेवा कर शादी की वर्षगांठ को सेवा दिवस के रुप में मनाया . मित्रों गणेश यादव जी सेवा विचार व्यक्तित्व के धनी हैं एवं आपका पूरा परिवार भी आपके इस सेवा विचार में आपका हमेशा साथ देता है और जैसा आपका नाम है श्री गणेश वैसा ही आपके सानिध्य में आकर हम जैसे लोगों का मनोबल बढ़ जाता है साथ ही सार्थक एनर्जी का संचार होता है । आपको इस नेक कार्य के लिए युवाओं की खबर हिंदी दैनिक समाचार पत्र परिवार की तरफ से बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं

We are Back!!! Lucknow Kitchen.in is back at your service from 1 june 2020 for order call 0522 - 4044999 or order zomato / swiggy . "Shakahari apnaye , corona ko door bhagaye "

एक बार सेवा का मौका अवश्य प्रदान करें आपका अपना प्रधान पद हेतु भावी प्रत्याशी अखिलेश यादव

शिवम सिंह को मऊ जनपद का युवा जिला अध्यक्ष महाराणा प्रताप सेना के पद पर नियुक्त किया जाता है इनके मनोनयन पर प्रियांशी पांडे संगठन मंत्री और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष हरदोई आशीष सिंह सहित अनेक पदाधिकारियों ने बधाई दी है

महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजवर्धन सिंह परमार जी ने श्री संजय गुप्ता जी को लखीमपुर का जिला अध्यक्ष एवं राजीव गुप्ता जी को लखीमपुर का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इनके मनोनयन पर सन्नी गुप्ता प्रबल प्रताप सिंह युवा अध्यक्ष सीतापुर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह बृजेंद्र सिंह जगमोहन सहित अनेक लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं

जिला अध्यक्ष महाराणा प्रताप सेना प्रबल प्रताप सिंह ने रिंकल सिंह भदोरिया को जिला उपाध्यक्ष सीतापुर बनाया है इनके मनोनयन पर कई लोगों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

महाराणा प्रताप सेना के सीतापुर के युवा अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह ने हर्षित सिंह को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है उनके मनोनयन पर कई लोगों ने बधाई दी है

प्रदेशवासियों को ईद की दिली मुबारकबाद आपका अपना बदरुल हसन वरिष्ठ नेता प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश

प्रदेशवासियों को जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना आशीष कुमार सिंह जिला अध्यक्ष हरदोई महाराणा प्रताप सेना

प्रदेशवासियों को जेष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना भाई शिवम वरिष्ठ समाजसेवी

प्रदेशवासियों को एवं महाराणा प्रताप सेना के पदाधिकारियों को जेष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रियांशी पांडे राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं युवा प्रवक्ता उत्तर प्रदेश महाराणा प्रताप सेना

प्रदेशवासियों को जेष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना ठाकुर श्रीनेत सिंह

अनुरागी जनों को जेष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।जय वीर हनुमान❗ आपका अपना ईशान त्रिपाठी राजनीतिक विश्लेषक

प्रदेशवासियोंको जेष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।जय वीर हनुमान❗ आपका अपना आदर्श चौधरी पतीला स्टेट

अनुरागी जनों को जेष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।जय वीर हनुमान❗ आपका अपना संतोष चौधरी फेफना विधानसभा जिला बलिया समाजवादी पार्टी

अनुरागी जनों को जेष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।जय वीर हनुमान❗ आपका अपना आदर्श प्रताप सिंह

अनुरागी जनों को जेष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।जय वीर हनुमान❗ राजवर्धन सिंह परमार राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप सेना

अनुरागी जनों को जेष्ठ मास के तृतीय बड़े मंगल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।जय वीर हनुमान❗ आपका अपना प्रबल प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष युवा महाराणा प्रताप सेना

आज ईदुल फित्र के मौके पर समाजवादी पार्टी के रास्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने ईदगाह के इमाम मोलाना रासिद फिरंगी महली साहब और टीले वाली मस्जिद के इमाम साहब से मिल कर ईद की मुबारकबाद देकर हिन्दू मुस्लिम भाईचारा का सन्देस दिया ।

प्रदेशवासियों को ईद की दिली मुबारकबाद आपका अपना बृजेंद्र सिंह राष्ट्रीय सचिव लोकदल

देशवासियों प्रदेशवासियों को को ईद की दिली मुबारकबाद ईश्वर से प्रार्थना है और खुदा से दुआ है कि आपका या त्यौहार आपके लिए सुख समृद्धि लाए आपका अपना हितेंद्र चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकदल

अखिल भारतीय यादव महासभा राजस्थान ने अपेक्षा यादव को दिया वरिष्ठ समाजसेवी का सम्मान सम्मान प्राप्त होने पर अपेक्षा यादव को प्रदेश वासियों से बधाइयों का तांता लगा हुआ है हर कोई उन्हें सामाजिक कार्य के लिए बधाई दे रहा है

युवाओं की खबर गोरखपुर प्रदेशवासियों को गोरखपुर वासियों को और देशवासीयों को ईद मुबारक -दिव्यांश प्रताप विश्वकर्मा युवा नेता भारतीय जनता पार्टी,गोरखपुर_☎_9026803066

प्रदेशवासियों को जनपद वासियों को ईद की दिली मुबारकबाद आपका अपना विवेक कुमार छात्र सेवक समाजवादी छात्र सभा उत्तर प्रदेश

प्रदेशवासियों को ईद की दिली मुबारकबाद आपका अपना अमित सिंह चौहान हमारे डायग्नोस्टिक सेंटर में समस्त प्रकार की जांचें उचित रेट पर उपलब्ध हैं एक बार अवश्य आएं

प्रदेशवासियों को ईद की हार्दिक बधाई आपका अपना कामयाब बाराबंकी

प्रदेशवासियों को ईद की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आपका अपना अमन राज यादव

हामरी टीम के मजबूत साथी सालिम चौधरी ने आज ईद के लिए घर घर 5 लिटर दूध का इंतज़ाम किया ख़ुदा मेहनतों को क़बूल करें।। sudeaf Chaudhary YJSS