व्यापार मण्डल ने किराना व मेडिकल दुकानदारों का किया सम्मान:- दोहरीघाट मऊ:-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष शिव कुमार जायसवाल ने नेतृत्व में शारीरिक दुरी बनाते हुए इस कोरोना की महामारी में अपने व्यापार के माध्यम से क्षेत्र को शासन द्वारा निर्धारित मान दण्डो व शारीरिक दुरी का पालन करते हुए सेवा देने वाले सभी दवा व्यापारी किराना व्यापारी व सब्जी फल विक्रेताओं को पुष्प वर्षा कर जोरदार तालियों के साथ स्वागत कर उनका हौसला बढाया।नगर अध्यक्ष शिव कुमार जायसवाल ने कहाकि देश के इस संकट की घड़ी में आप सभी के योगदान साहस व सेवा के लिए व्यापार मण्डल हृदय तल से आप सभी का हार्दिक अभिनन्दन करता है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से सन्तोष राय प्रह्लाद दास गुप्ता अवधेश साहु विनोद यादव अरविंद साहू विकास वर्मा रतन लाल मध्देशिया विजय जायसवाल श्रीकांत श्रीवास्तव सहित लोग उपस्थित रहें ।