Skip to main content
Varanasi breaking-- *वाराणसी कोतवाली थाना और अपर उप जिलाधिकारी द्वारा लाइव छापेमारी* कोतवाली थाने के मालवीय मार्केट स्थित होलसेल कन्फेक्शनरी साईं ट्रेडर्स द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने में बड़ी कार्रवाई वक्त से ज्यादा समय पर दुकान खुलने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई लाइव धरपकड़ में पकड़ा गया दुकान मालिक जीवन उर्फ जित्तू को पुलिस ने किया गिरफ्तार अपर उप जिलाधिकारी सदर राकेश सिंह और कोतवाली इंस्पेक्टर महेश पांडेय ने कहा मिल रही थी कई दिनों से शिकायत, होगी कड़ी कार्रवाई