Skip to main content
कोरोली के प्रधान अमीरचंद यादव ने बाजार और ग्राम सभा को दोबारा सैनिटाइज कराया दोहरीघाट जनपद मऊ संवाददाता द्वारा दिनांक 26 4 2020 को करौली प्रधान अमीरचंद यादव ने गांव और बाजार में स्थित सारे दुकान और सरकारी संस्था मंदिर एवं काशी गोमती संयुक्त चेत्रीय ग्रामीण बैंक आदि को दूसरी बार सैनिटाइज कराते हुए वहां के लोगों से अपील करते रहे कि आप लोग भारत सरकार द्वारा जो लॉक डाउन किया गया है उसका आप सभी लोग पालन करते रहे और ग्राम प्रधान अमीरचंद यादव ने कहा कि इस कोरोना वैश्विक महामारी में शासन द्वारा निर्धारित मानदंडों व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने मुंह पर मास्क गमछे का उपयोग करें इस प्रकार ग्राम प्रधान करौली अमीरचंद यादव ने लोगों को इस करो ना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए गांव वासियों और बाजार के लोगों को जागरूक करते दिखे प्रधान के इस कार्य को देखते हुए गांव और बाजार के लोगों में प्रधान की खूब चर्चा हुई और लोगों ने प्रधान के इस कार्य की भूर भूर प्रशंसा की गई