झाँसी में प्रथम कोरोना पेशेंट मिलने के बाद से लोगो मे भय की स्थिति है इसलिए मेरी सभी झाँसीवासियों से अपील है कि इस वक़्त धैर्य से काम ले और किसी भी तरह की अफवाह का वाहक न बने व लॉकडाउन और स्वास्थ्य विभाग से मिले निर्देशो का पालन करे, भरोसा रखे कि हम सब मिलकर कोरोना के खिलाफ इस युद्ध को जरूर जीतेंगे।। :- सिंहव्रत यादव "बऊआ भैया" - वरिष्ठ सपा नेता झाँसी।। #Akhilesh Yadav #Samajwadi Party