Skip to main content
गुलाब गेंदा ग्लेडियस के उत्पादक किसान परेशान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं हैदर गढ़ रायबरेली मलिहाबाद लखनऊ के गुलाब गेंदा और ग्लेडियस की खेती करने वाले किसान को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है लॉक डाउन वजह से उनका माल खेतों में ही खराब हो गया है क्योंकि ना तो माल बाहर जा पा रहा है ना ही स्थानीय दुकानदारों में मंडियों में खपत हो रही है शासन प्रशासन से निवेदन है कि इस ओर ध्यान देकर के किसानों की मदद करने की कृपा करें रिपोर्ट युवाओं की खबर से जितेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट