गुलाब गेंदा ग्लेडियस के उत्पादक किसान परेशान आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं हैदर गढ़ रायबरेली मलिहाबाद लखनऊ के गुलाब गेंदा और ग्लेडियस की खेती करने वाले किसान को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है लॉक डाउन वजह से उनका माल खेतों में ही खराब हो गया है क्योंकि ना तो माल बाहर जा पा रहा है ना ही स्थानीय दुकानदारों में मंडियों में खपत हो रही है शासन प्रशासन से निवेदन है कि इस ओर ध्यान देकर के किसानों की मदद करने की कृपा करें रिपोर्ट युवाओं की खबर से जितेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट