फिरोजाबाद 30 अप्रैल। *पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय चौधरी श्याम सिंह यादव जी।* यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अवधेश यादव के निवास पर सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एवं अहीर क्षत्रिय कॉलेज शिकोहाबाद (वर्तमान ऐ० के० कॉलेज) के संस्थापक शिकोहाबाद के उरावर स्टेट निवासी रईस जागीरदार स्व० चौधरी श्याम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ० अवधेश यादव ने चौधरी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चौधरी साहब का जन्म तो 19वी सदी में हुआ था परंतु उनकी सोच तत्कालीन समाज से बहुत आगे 21वीं सदी की थी इसी आधुनिक सोच के तहत चौधरी साहब ने यादव समाज को संगठित करने के लिए पूरे देश का भ्रमण कर सन 1909 में गांव उरावर में "अहीर क्षत्रिय महासभा" नामक संगठन की स्थापना की जो आगे चलकर 1924 में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा बना। तत्पश्चात 1910 में अहीर क्षत्रिय महासभा की प्रथम बैठक बिरहाबाद में हुई जिसमें आसपास के तमाम जागीरदार शामिल हुए। यह संगठन आज भी समाज के सशक्तिकरण के लिए देशभर में चौधरी साहब के विचारों पर कार्य कर रहा है। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने आगे बताया कि सन 1916 में चौधरी साहब ने आधुनिक सोच के साथ शिकोहाबाद में "अहीर क्षत्रिय कॉलेज" की स्थापना की ताकि समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े। इस संस्थान ने देश भर में शोहरत पाई एवं यहां से पढ़े हुए छात्र देश विदेशों में नाम रोशन कर उच्च पदों पर आसीन हुए। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी भी इसी संस्था की देन है। यह संस्थान वर्तमान में आदर्श कृष्ण कॉलेज के नाम से अपना गौरव बनाए हुए हैं। इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ० अवधेश यादव, जिला कोषाध्यक्ष एवरन सिंह यादव, जिला प्रवक्ता नरेंद्र प्रताप यादव, जिला सचिव पोपेंद्र यादव, एवं उपेंद्र यादव उपस्थित रहे।
फिरोजाबाद 30 अप्रैल। *पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय चौधरी श्याम सिंह यादव जी।* यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अवधेश यादव के निवास पर सामाजिक दूरी को बनाए रखते हुए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा एवं अहीर क्षत्रिय कॉलेज शिकोहाबाद (वर्तमान ऐ० के० कॉलेज) के संस्थापक शिकोहाबाद के उरावर स्टेट निवासी रईस जागीरदार स्व० चौधरी श्याम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ० अवधेश यादव ने चौधरी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चौधरी साहब का जन्म तो 19वी सदी में हुआ था परंतु उनकी सोच तत्कालीन समाज से बहुत आगे 21वीं सदी की थी इसी आधुनिक सोच के तहत चौधरी साहब ने यादव समाज को संगठित करने के लिए पूरे देश का भ्रमण कर सन 1909 में गांव उरावर में "अहीर क्षत्रिय महासभा" नामक संगठन की स्थापना की जो आगे चलकर 1924 में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा बना। तत्पश्चात 1910 में अहीर क्षत्रिय महासभा की प्रथम बैठक बिरहाबाद में हुई जिसमें आसपास के तमाम जागीरदार शामिल हुए। यह संगठन आज भी समाज के सशक्तिकरण के लिए देशभर में चौधरी साहब के विचारों पर कार्य कर रहा है। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने आगे बताया कि सन 1916 में चौधरी साहब ने आधुनिक सोच के साथ शिकोहाबाद में "अहीर क्षत्रिय कॉलेज" की स्थापना की ताकि समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े। इस संस्थान ने देश भर में शोहरत पाई एवं यहां से पढ़े हुए छात्र देश विदेशों में नाम रोशन कर उच्च पदों पर आसीन हुए। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय मुलायम सिंह यादव जी भी इसी संस्था की देन है। यह संस्थान वर्तमान में आदर्श कृष्ण कॉलेज के नाम से अपना गौरव बनाए हुए हैं। इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ० अवधेश यादव, जिला कोषाध्यक्ष एवरन सिंह यादव, जिला प्रवक्ता नरेंद्र प्रताप यादव, जिला सचिव पोपेंद्र यादव, एवं उपेंद्र यादव उपस्थित रहे।