श्री शिव श्याम मंदिर समिति हाता रामदास सदर बाजार कैंट लखनऊ में होली के दिन श्री श्याम प्रभु जी की ध्वजा यात्रा फूलों की होली खेलते हुए सदर वासियों और श्याम प्रेमियों के बीच से निकली इसके आयोजक श्री राजेंद्र पांडे (गुरुजी), विपिन अग्रवाल, सह आयोजक रितेश अग्रवाल ,सिद्धार्थ गुप्ता(प्रिंस) और समस्त श्याम प्रेमी शामिल हुए